Government Job in Bihar: ग्रेजुएट हैं तो बिहार सरकार दे रही 10,000 सरकारी नौकरी, यहां 5 दिन के भीतर अप्लाई करें

Bihar me sarkari naukari: बिहार सरकार राज्य के अंतर्गत हर क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में सरकारी नौकरी का एक और शानदार मौका बिहार सरकार राज्य के युवाओं के लिए लेकर आई है, जिसके तहत 10,000 पदों पर बहाली की जाएगी। ऐसे में अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं, तो आप बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Bihar Industrial Area Development Authority) के इन 52 पदों में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन के बाद हर महीने 90 हजार रूपए सैलरी के तौर पर आपको मिलेंगे।

सरकारी नौकरी की बिहार में बहार

बिहार में बेरोजगारी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार नौकरी निकाल रही है। साथ ही सरकार की ओर से रोजगार और स्टार्टअप करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए भी बिहार उद्यमी योजना चलाई गई है। वहीं राज्य सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी में भी 52 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसकी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://www.biadabihar.in/ पर क्लिक कर बाकी ब्यौरा पढ़े।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी इन पदों पर होगी बहाली

इसके अलावा बिहार सरकार की ओर से राजस्व विभाग में भी 10 हजार पदों पर बंपर बहाली निकाली गई है। ऐसे में आगर आप चाहे तो यहां भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट मांगी गई है। बता दे इसके आवेदन की नोटिफिकेश जानकारी अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।

कहां करें आवेदन

इस कड़ी में बिहार सरकार की ओर से बंदोबस्त अधिकारी से लेकर कानूनगो और लिपिक पदों पर 1800 एवं अमीन के पदों पर 8200 भर्तियां निकाली गई है। ग्रेजुएट पास लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस अधिकारिक लिंक http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाकर मांगी गई तमाम जानकारियों एवं शिक्षा संबंधी सभी ब्यौरा को जमा करना होगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on