Thursday, November 30, 2023

नए साल में बिहार सरकार ने किया 38 IPS और 29 IAS का फेरबदल, लिपि सिंह और मनु महाराज भी बदले गए

नए साल में बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल किया है भारतीय प्रशासनिक सेवा के (IAS) 29 जबकि 38 IPS अधिकारी के तबादले किए गए हैं. पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. आमिर सुबहानी नीतीश के करीबी माने जाते थे.

बता दें कि बिहार के एनडीए सरकार में जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. तबादले में जहां एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं. वहीं 4 कमिश्नर और चार डीआईजी, दो आईजी, 9 एड़ीजी और एक डीजी को इधर से उधर किया गया.

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के वक्त हुए बवाल को लेकर मुंगेर के एसपी लिपि सिंह पर सवाल उठे थे. मुंगेर की एसपी लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. गृह सचिव आईएएस अधिकारी के सेंथिल को बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है.

 
whatsapp channel

देखिए किस जिले में कौन बनाए गए हैं डीएम…

  • श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम
  • सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम
  • जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम
  • सज्जन आर -शिवहर डीएम
  • अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम
  • चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम
  • प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम
  • धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम
  • अमित कुमार- मधुबनी डीएम
  • डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम
  • नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम
  • नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम

चार कमिश्नर और चार डीआईजी, दो आईजी, 9 एड़ीजी और एक डीजी को इधर से उधर

  1. मयंक बड़बड़े- मगध कमिश्नर
  2. मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर
  3. राधेश्याम साह- दरभंगा कमिश्नर
  4. पूणम – छपरा कमिश्नर

पुलिस सेवा मे बदलाव

राजेश कुमार- कैमूर एसपी
आशीष भारती- रोहतास एसपी
हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी
धुरत सियाली- नवादा एसपी
संजय भारती- शिवहर एसपी
लिपि सिंह- सहरसा एसपी
दयाशंकर- पूर्णिया एसपी
संतोष कुमार -छपरा एसपी
कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी
सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी
आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी
अजीत कुमार- गया एसएसपी
रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन
बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG
अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग
पारश नाथ -ADG कल्याण
डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG
सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG
नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG
रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG
निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल
शोभा अहोतकर- DG होमगार्ड
निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी
शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी
रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी
मनु महाराज- छपरा डीआईजी
सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी
विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles