बिहार बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट, पूर्णिया के शिवशंकर बने टॉपर

Bihar Board 10th Matric Result 2024 : 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र बेसब्री से दसवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. आज लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और दसवीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड में जारी कर दिया है.इस बार लड़कों ने टॉप किया है. आज 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया.

16 लाख से अधिक स्टूडेंट

बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड का प्रयोग करें. बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक बिहार बोर्ड का परीक्षा का आयोजन हुआ था. परीक्षा में 16 लाख छात्र-छात्राओं ने इस बार भाग लिया था.

बिहार बोर्ड के तरफ से जानकारी दिया गया है कि जो भी रिजल्ट दसवीं में मिले अंक से खुश नहीं है वह अपने आंसर शीट की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपार्टमेंटल परीक्षा भी दे सकते हैं और स्कूटनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. 3 अप्रैल से इसके लिए पंजीकरण का शुरुआत होगा जो 9 अप्रैल तक चलेगा.

Bihar Board 10th Matric Result 2024 :

डिविजन वाइस रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 3,80,732 छात्रों ने तृतीय श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस साल 16 लाख से अधिक बच्चों ने बिहार बोर्ड की दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी है.

whatsapp channel

google news

 

पिछले साल के नतीजे

2024: 82.91%

2023: 81.04%

2022: 79.88%

2021: 78.17%

2020: 80.59%

2019: 80.73%

2018: 68.89%

2017: 50.12%

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

तीसरे स्थान पर चार छात्र

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार और तीसरे नंबर पर चार छात्रों का नाम शामिल है. आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. चारों छात्रों को 486 अंक मिले हैं.

इतने हुए फर्स्ट डिविजन से पास

इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 4,52,302 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 524965 को द्वितीय और 380732 छात्रों को तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. बता दें कि इस साल बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16,64,252 छात्र जिसमें 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के शामिल थे. बोर्ड परीक्षा में 13,79,842 छात्र (6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के) पास हुए हैं.

टॉपर लिस्ट

रैंक -1 – शिवांकर कुमार, पूर्णिया, 489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
रैंक 3 – आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 – सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 – पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 – सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स
रैंक 4 – अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
रैंक 4 – राहुल कुमार, केवरा, 485 मार्क्स
रैंक 5 – हरे राम कुमार, चकन्द्रा, 484 मार्क्स
रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स

Share on