बिहार: शुरू हो रहा खाद कारखाना, किसान होंगे खुशहाल नौकरियां होंगी बहाल

बिहार (Bihar) की सबसे चर्चित बरौनी खाद कारखाना (Barauni Fertilizer Factory) जल्द ही एक बार फिर से शुरू होने वाला है और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बंपर वैकेंसी (Job Vacancy In Barauni Fertilizer Factory) भी निकलने वाली है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए कारखाने के जीर्णोद्धार को स्वीकृति देने से लेकर इसे चालू करने की पूरी जानकारी रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने साझी की। इस साल के जून तक इस कारखाने में खाद उत्पादन शुरू हो जाएगा, जिससे बिहार, यूपी (UP0, झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (Paschim Bangal) के अलावा नॉर्थ ईस्ट (North East) के भी कई राज्यों को खाद की परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Barauni Fertilizer Factory

अब नहीं होगी खाद की किल्लत

बता दे इस खाद कारखाने की सबसे खास बात यह है कि इसके उत्पादों के अवशेष से इसी प्लांट के अंदर बिजली भी उत्पादित की जाती है। गौरतलब है कि बीते दिनों राज्यसभा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस मामले पर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडावरिया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि- बरौनी खाद कारखाना इसी साल शुरू हो जाएगा।

Mansukh Mandaviya

whatsapp channel

google news

 

बकौल मनसुख मंडारिया मोदी सरकार साल 2016 में ही इस कारखाने को जीर्णोद्धार करने की स्वीकृति दे चुकी थी। बरौनी फर्टिलाइजर को बनाने में कुल 8388 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई थी जिसके बाद 17 फरवरी 2019 को इसका शिलान्यास किया गया, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कारखाने को बनने और सुचारू रूप से चलाने में देरी हो गई, लेकिन अब यह जल्द ही जून महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा और यहां खाद्य उत्पादन किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा।

Barauni Fertilizer Factory

बता दे इस खाद कारखाने के शुरू हो जाने से बिहार के साथ-साथ इसके आसपास के पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई राज्यों को इससे ना सिर्फ फायदा होगा, बल्कि नौकरी के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

Barauni Fertilizer Factory

इस पूरी जानकारी को साझा करते हुए रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडारिया ने बताया कि लगभग 95% का काम पूरा हो गया है, वहीं अब इसके अंतिम काम को पूरा करते हुए कारखाने को जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

Share on