भोजपुरी स्‍टार और BJP सांसद मनोज तिवारी बने पिता, खुद शेयर कर दी खुशखबरी

दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उनके घर लड़की ने जन्म लिया. अपने ट्वीट में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि उनके घर नन्ही परी आई है. इस खुशखबरी के बाद मनोज तिवारी को ट्विटर पर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई. लोगों ने बच्ची को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है. मनोज तिवारी नेता के साथ भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता भी हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

एक प्रशंसक ने लिखा, ‘भैया आपको बहुत-बहुत बधाई. मां जगदंबा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे.’ ऐसे ही एक अन्‍य समर्थक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘बधाई! नववर्ष के मंगव अवसर पर घर में लक्ष्‍मी जी आई हैं.’ एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, ‘बधाई सर. मैं आपको लेकर बहुत खुश हूं. ईश्‍वर का आशीर्वाद आपको और आपकी नन्‍हीं परी के साथ सदैव बना रहे.’

खबर लिखे जाने तक उनके ट्वीट पर करीब 44 हजार लोगों ने लाइक किया है जबकि 2200 लोगों ने रिट्वीट किया है. आपको बता दें कि मनोज तिवारी का राजनीतिक सफर उत्तर प्रदेश से शुरुआत हुआ था उस समय वह समाजवादी पार्टी के नेता थे मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

whatsapp channel

google news

 

गोरखपुर से मनोज तिवारी और यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमने-सामने थे लेकिन उन्हें योगी आदित्यनाथ से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा उन्हें साल 2014 में उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया और वह लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे. साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने जीता.

Share on