Non Bailable Warrant Against Khesari Lal Yadav: भोजपुरी एक्टर गायक खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। 18 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में एक्टर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। बता दे इस वारंट को छपरा कोर्ट की ओर से जारी किया गया है। न्याय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआई एक्ट विचारण संख्या 2676/23 के अभियुक्त रसूलपुर थाना के थाना डीह ग्राम निवासी की ओर से बिहार के मशहूर गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव के बंध पत्र को निरस्त करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट को जारी किया है। बता दे इस मामले में पूर्व अभियुक्त ने न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत कराई थी, लेकिन पिछले कुछ तारीखों से वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिससे न्यायालय का काम बाधित हो रहा था।
किस मामले में खेसारी लाल यादव के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant Against Khesari)
बता दे यह मामला साल 2019 का है जिसमें एक जमीन की खरीद और चेक बाउंस के चलते खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम पर एक जमीन खरीदने का सौदा किया था, जिसके पैसे उन्होंने नहीं दिए थे। हालांकि 4 साल पुराने इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए खेसारी ने पहले कोर्ट में अंतरिम जमानत ले ली थी, लेकिन अब वह सुनवाई में भी उपस्थित नहीं हो रहे है, जिसके चलते अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- कभी गाल खिचे तो कभी लिया चुम्मा, सरेआम खेसारी लाल यादव के साथ दुबारा रोमांस करती दिखीं काजल; देखें Video
ऐसे में यह मामला कानूनी तौर पर खेसारी लाल यादव के उपस्थित ना होने के चलते पेचीदा होता जा रहा है। खेसारी लाल यादव पिछली कई कोर्ट की सुनवाईयों में गैरहाजिर रहे हैं, इससे कोर्ट का काफी समय बर्बाद हुआ है और सुनवाई भी ठीक से नहीं हो पाई है। 16 अगस्त 2019 को रसूलपुर थाने के स्थानीय गांव निवासी मृत्युंजय नाथ पांडे ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ चेक बाउंस होने के बाद यह मामला दर्ज कराया था।
18 लाख के चेक बाउंस का है मामला
बता दे कोर्ट में दायर की गई याचिका और पुलिस की एफआईआर के मुताबिक मृत्युंजयनाथ पांडे ने शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी से अपनी जमीन 22 लाख 7 हजार में बेचने का सौदा किया था। इस मामले में जमीन की रजिस्ट्री भी 4 जून 2019 को हो गई थी। खेसारी लाल यादव ने जमीन की खरीद के भुगतान के तौर पर मृत्युंजयनाथ पांडे को 18 लाख रुपये का चेक दिया था, जिसे उन्होंने 20 जून 2019 को बैंक में जमा कराया लेकिन 24 जून 2019 को यह चेक बाउंस होकर वापस आ गया।
ये भी पढ़ें- शादीशुदा खेसारी लाल यादव ने फिर से की सगाई, तस्वीरें-वीडियो देख फैंन ने दी जमकर बधाई; देखें Video
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024