Ultraviolette F77: ये है भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, 307km की माइलेज, सिर्फ Rs 10 हजार में करें बुक

Ultraviolette F77 Electric Bike: भारत की सबसे जबरदस्त माइलेज देने वाली सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette 77 की ओर से f77 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। बाइक का अनौपचारिक लॉन्च अगले महीने यानी नवंबर में किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही इसकी कीमत और रेंज का खुलासा हो गया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बता दे यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 360 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बात की पुष्टि खुद कंपनी की ओर से की गई है। बता दे यह अब तक किसी बाइक के इलेक्ट्रिक रेंज का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

कब लॉन्च होगी Ultraviolette F77 बाइक

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप इस इलैक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग कराना चाहते हैं, तो बता दें कि यह 23 अक्टूबर से शुरू हुई है जिसके अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। इस बाइक को महज 10,000 रुपए में आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं। बेंगलुरू स्थित कंपनी Ultraviolette में f77 इलेक्ट्रिक बाइक को 24 नवंबर को लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसमें अभी लगभग एक महीना बाकी है।

Ultraviolette F77

इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 की लॉन्च को लेकर कंपनी का कहना है कि बाइक को कम फेज में लांच किया जाएगा। पहले इसे बेंगलुरु और फिर देश के कुछ शहरों में लांच किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस पर पिछले 5 साल से काम कर रही है और जल्द ही कंपनी Ultraviolette F77 बाइक को लॉन्च कर बाइक प्रेमियों को नई सौगात देगी। बता दें भारत में बनी इस बाइक को लेकर दुनिया भर की कई कंपनियां अपनी रुचि दिखा रही है।

whatsapp channel

google news

 

क्या है Ultraviolette F77 की रेंज और फीचर्स

बता दें कि इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है, जिसमें एडजेस्टेबल सस्पेंशन के साथ आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक कई ड्राइिंग मोड्स के साथ लांच की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको TFT स्क्रीन भी देखने को मिलेगा, जिसमें राइडिंग के दौरान आपको कई तरह की जानकारियां दिखाई देंगी। इसके साथ ही इसमें दिए गए मॉडल फीचर्स में पोर्टेबल फास्ट चार्जर होने की बात भी सामने आई है। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड चार्टर्ड भी दिया जाएगा। इस बाइक का व्हील कैप काफी जबरदस्त है। क्रैश गार्ड के साथ में होम चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

Ultraviolette F77

वही बात इस बाइक के कुछ जबरदस्त फीचर्स की करें तो बता दें कि इस बाइक को 3 वैरीअंट में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके वैरीअंट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस बाइक का सबसे ज्यादा आकर्षण इसकी बैटरी खींचती है, जिसका विस्तार हाल ही में कंपनी द्वारा एक इवेंट में किया गया था।

Ultraviolette F77 की इलेक्ट्रिक बाइक में Power Module 2.0 बैटरी पैक भी दिया गया है, जो अब तक भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मिलने वाला सबसे बड़ा बैटरी पैक है। यही वजह है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर की रेंज आपकों देगी। वहीं बात इसकी टॉप स्पीड की करें, तो बता दे यह 147 किमी प्रति घंटा सड़कों पर रफ्तार भर सकती है। साथ ही ये बाइक 2.9 सेकंड में 0 60 किमी प्रति घंटे और 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर अपनी पकड़ बनाने में सक्षम है।

Share on