Tata की इस सेडान कार की बिक्री के सामने सभी फेल, सिर्फ 6 लाख में दे रही जबरदस्त फीचर्स-माइलेज

Best selling Sedan cars in India : भारतीय बाजारों में एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते प्रीमियम सेडान  की बिक्री लगभग खत्म सी हो गई है, लेकिन सस्ती और कॉन्पैक्ट सेडान की सेल अभी भी लगातार उछाल ले रही है। मारुति सुजुकी सेडान ने बिक्री के मामले में ऑटो इंडस्ट्री में नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया है। हालांकि टाटा मोटर्स की एक गाड़ी ने सिर्फ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ही नहीं, बल्कि हुंडई कंपनी की भी कई गाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

टाटा की कॉन्पैक्ट सेडान ने बिक्री के मामले में इस साल जबरदस्त उछाल पकड़ा है। यही वजह है कि बाकी सभी सेडान कारों को पीछे छोड़ते हुए टाटा कंपनी की कॉन्पैक्ट सेडान ने बीते एक साल में 232% की ग्रोथ हासिल की है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताएं कि बीते जुलाई के महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों के लिस्ट में किसका नाम सबसे आगे रहा और कौन सी कंपनी इस लिस्ट में सबसे पीछे नजर आई।

टाटा कंपनी की गाड़ियों ने मारी बाजी

ऑटो इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हुई। इसकी कुल 13,774 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई। बीते साल जुलाई के मुकाबले इस कार ने 31.30 फ़ीसदी की ग्रोथ हासिल की है।

वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा कंपनी की Tata Tigor सेडान कार रही। जुलाई 2022 में इस कार की 5,433 यूनिटी की बिक्री हुई है, जबकि बीते साल जुलाई महीने में टाटा टैगोर की 1,636 यूनिट ही बिकी थी। इस गाड़ी ने बीते एक साल में 232% की ग्रोथ हासिल की है। इसके साथ ही लिस्ट में तीसरे चौथे और पांचवें नंबर पर Hyundai Aura car की 4018 यूनिट्स, Hyundai city car की 3149 यूनिट्स और Hyundai Amaze Sedan कार की 2767 यूनिट्स की बिक्री हुई।

whatsapp channel

google news

 

इस कितनी है Tata Tigor कार की कीमत

बता दे टाटा कंपनी की Tata Tigor कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और यह कीमत 8.59 लाख एक्स-शोरुम तक जाती है। इसमें आपको 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर, पैट्रोल-इंजन (86PS/113Nm) आपको दिया गया है।  कंपनी ने Tata Tigor कार में सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया है। खास बात ये हैं कि Tata Tigor देश की इकलौती ऐसी कार है, जो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हो चुकी है।

Share on