LIC Scheme: LIC लाया शानदार पेंशन पॉलिसी स्कीम, रिटायरमेंट के बाद पैसे की टेंशन से होगी खत्म

lic jeevan shanti: अगर आप भी अपने आज में ही अपने कल को सिक्योर करना चाहते हैं, यानी आप अपनी रिटायरमेंट के बाद के जीवन काल को आज ही सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल एलआईसी हाल ही में एक ऐसी नई जबरदस्त योजना लेकर आई है, जिसमें निवेश करने पर बुढ़ापे में आप अपने खर्च को आसानी से मेंटेन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस पॉलिसी में आपको रिटायरमेंट के बाद इतना पैसा मिलता है कि आप अपने खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहते। एलआईसी की इस नई शानदार पॉलिसी का नाम जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Policy) है। इस पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करने पर जीवन भर की गारंटी के साथ पेंशन मिलती है। क्या है जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy)। आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…

क्या है LIC Jeevan Shanti Policy

LIC की जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy) एलआईसी के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसी ही है। जीवन शांति पॉलिसी में आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसमें पहले ऑप्शन में इमीडिएट एनन्युटी और दूसरे ऑप्शन में डेफरड एनन्युटी का प्लान मिलता है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। पहले यानी इमीडिएट अनन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाती है। वहीं दूसरी प्लान यानी डेफरड एनन्युटी का प्लान में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन मिलने की सुविधा शुरू होती है। जीवन शांति पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप चाहे तो अपनी पेंशन तुरंत भी शुरू करा सकते हैं।

Jeevan Shanti Policy में कैसे मिलती है पेंशन

जीवन शांति योजना के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं होती। इसमें आपके निवेश ,आपकी उम्र और डिफर्मेंट पीरियड के मुताबिक आप की पेंशन मिलती है। निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी ज्यादा होगी या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको उतनी ही पेंशन मिलेगी। एलआईसी आपके निवेश पर बन रहे फ़ीसदी प्लान के हिसाब से ही आपकी पेंशन तय करता है।

एलआईसी की Jeevan Shanti Policy में कितना होता है फायदा

  • जीवन शांति पॉलिसी का फायदा 30 साल से लेकर 85 साल के व्यक्ति ले सकते हैं।
  • इसके साथ ही जीवन शांति प्लान में आपको लोन पेंशन शुरू होने के एक साल बाद और इसे सरेंडर पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।
  • इन दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की भी गारंटी दी जाती है।
  • साथ ही जीवन शांति पॉलिसी योजना के तहत कई प्रकार की वार्षिक विकल्प और वार्षिक भुगतान मोड़ भी उपलब्ध होते हैं।
  • पॉलीसी लेते समय एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि इस पॉलिसी को लेने से पहले एक बार चुने गए विकल्प को दोबारा नहीं बदला जा सकता है।
  • इस योजना के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में अप्लाई कर सकते हैं।
Share on