ये है सबसे धांसू इलेक्ट्रिक कार! सिंगल चार्ज में देगी 1000KM की रेंज और 10 मिनट में होगी फुल चार्ज

Best Range Electric Car: दुनिया भर के तमाम देश इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में यह बात सभी देशों में कॉमन है कि इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी चुनौती उनकी रेंज बनी हुई है। मौजूदा समय में भारत के कार बाजार में रेंज के मामले में टाटा की नेक्सोन इलेक्ट्रिक कार सबसे सफल बताई जा रही है, जिसकी अधिकतम रेंज 330 किलोमीटर की है। वहीं दुनिया के स्तर पर टेस्ला कंपनी की इलेक्ट्रिक कार सबसे सफल कार मानी गई है। टेस्ला कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

वही अब इस कार को पीछे छोड़ते हुए एक दिग्गज कार कंपनी 1000 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार को ऑटो इंडस्ट्री में उतारने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए उसने अगली पीढ़ी के लिथियम आयन बैटरी बनाने की सफलता हासिल भी कर ली है।

1000Km की रेंज देगी ये इलेक्रटिक कार

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि उसने इसके लिए सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ-साथ अन्य तकनीक के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी का कहना है कि उनकी यह बैटरी उसकी आने वाली कार को सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर की दूरी तक बढ़ाने में सक्षम है। इसके साथ ही यह बैटरी सिर्फ 10 मिनट में ही फुल चार्ज भी हो जाती है। यानी आप इस कंपनी की इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार से लोंग जर्नी भी कर सकते हैं।

10 मिनट में चार्ज होगी यह धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार

कंपनी का दावा है कि यह धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 10 मिनट में चार्ज हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि जब आप चाय-पानी के लिए ब्रेक लेंगे, इतनी देर में आपकी ये कार चार्ज हो जाएगी और आप एक बार फिर अपने लंबे सफर को इसके साथ जारी रख सकेंगे। ऐसे में देश-दुनिया के किसी भी कोने में आप इस इलेक्ट्रिक कार के जरिए टेंशन मुक्त होकर सफर कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

2030 तक 35 कारें लॉन्च करेगी कंपनी

बता दे यह दावा टोयोटा कंपनी की तरफ से किया गया है। टोयोटा कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को विकसित करने के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में कंपनी सबसे मजबूत पकड़ बना लेगी। अगली पीढ़ी के लिए लिथियम ऑयन बैटरी को विकसित कर कंपनी इस कार को साल 2026 तक मार्केट में उतार सकती है। इस बैटरी के जरिए वह 1000 किलोमीटर की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारेगी। कंपनी का कहना है कि वह इसके लांच होने के बाद साल 2030 तक इसकी 35 लाख से ज्यादा कारों की सेल कर लेगी।

कितनी होगी सबसे बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक कार की कीमत

वही बात 1000 किलोमीटर की रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक बैटरी कार की कीमत की करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में लिथियम की कीमत बढ़ने के कारण बैटरी के खर्च पर आने वाले खर्च को बढ़ा हुआ बताया जा रहा है। ऐसे में कंपनी लिथियम आयन बैटरी में ऊर्जा संचयन को और भी प्रभावी बनाने के लिए रिसर्च कर रही है।

टोयटा की आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की बात है तो इसमें आपको कई ऑटोमेटिक मोड मिलेंगे। फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट की कारों से कुछ ज्यादा कीमत पर मार्केट में उतारी जाएगी।

Share on