Batsman out in cricket : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। यही वजह है कि दुनिया के हर कोने में क्रिकेट को पसंद करने वाले लवर्स फैले हुए हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आधिकारिक तौर पर क्रिकेट खेल की शुरुआत कब हुई थी? क्रिकेट खेलने के क्या नियम है? एक बल्लेबाज जब मैदान में बल्ला लेकर उतरता है तो उसके आउट होने के क्या-क्या नियम (Batsman out in cricket) होते हैं? अगर आप क्रिकेट से जुड़ी इन दिलचस्प बातों के बारे में नहीं जानते तो आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…
कब हुई थी क्रिकेट की शुरुआत
बता दे आधिकारिक तौर पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत 15 मार्च 1877 को हुई थी। उस दिन पहली बार टेस्ट मैच में पहली गेंद डाली गई थी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में हुआ था। और ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार बल्ला उठाया था। इसके बाद यह पेशेवर रूप में धीरे-धीरे दुनिया के तमाम देशों में फैलने लगा और आज अधिकांश राष्ट्रीय मंडल इस खेल को खेलते हैं।
इन 10 तरीके से आउट हो सकता है एक बल्लेबाज (Batsman out in cricket)
- क्लीन बोल्ड आउट- जब भी किसी गेंदबाज की बॉल सीधे स्टंपर जाकर लगती है, तो बल्लेबाज आउट माना जाता है। फिर चाहे गेंद डायरेक्ट लगे बल्ले पर लगने के बाद लगे या शरीर से लगकर स्टेंप पर लगे, सभी तरीके में बल्लेबाज को आउट माना जाता है।
- कैच आउट- क्रिकेट मैच में कैच के जरिए भी बल्लेबाज आउट माना जाता है। दरअसल जब भी कोई बल्लेबाज हवा में शार्ट उड़ाता है और फील्डिंग में मौजूद कोई भी फिल्डर उसके बिना जमीन पर गिरे उसे कैच कर लेता है, तो बैटर आउट माना जाता है।
- रन आउट- बल्लेबाज जब भी बोल को शॉर्ट कर देते हैं, तो उसके बाद वह भागकर भी रंग लेते हैं। इस दौरान वह क्रिच के अंदर एक स्टैप साइड से दूसरे स्टैंप की दूरी को तय करते हैं। ऐसे में अगर बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही विपक्ष की टीम का कोई भी खिलाड़ी स्टांप को बॉल से उड़ा देता है, तो वह आउट माना जाता है।
- लेग बिफोर विकेट- इसके साथ ही अगर गेम बल्ले बांस के बल्ले से लगने के बाद सीधी उसके शरीर पर उस पोषण में लगती है जहां से वह सीधे स्टैंप को हिट करती है तो इसे भी एलबीडब्ल्यू आउट माना जाता है।
- हिट विकेट- बैटिंग करने के दौरान अगर बल्लेबाज के शरीर का कोई भी हिस्सा या बल्ला स्टैंप पर लग जाता है, तो इस स्थिति में भी बल्लेबाज हिट विकेट के जरिए आउट मारा जाता है।
- इसके अलावा अगर कोई बल्लेबाज फील्डिंग के दौरान फील्डिंग टीम के लिए किसी भी तरह की रुकावट उत्पन्न करता है या फिल्डिंग टीम के थ्रो के सामने आ जाता है, तो भी बल्लेबाज को सीधे आउट करार दे दिया जाता है।
- टाइम आउट- टाइमआउट की स्थिति में एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को कृष पर पहुंचने के लिए कुछ समय दिया जाता है अगर दूसरा बल्लेबाज उस समय के अंदर प्रिंस पर नहीं पहुंचता तो उसे टाइमआउट की स्थिति में आउट करा दिया जाता है टेस्ट और वनडे में बल्लेबाज के क्रीज पर आने का समय 2 मिनट का होता है जबकि t20 इंटरनेशनल में यह समय 90 सेकंड का कर दिया जाता है।
- स्टांपिंग- बल्लेबाज को एक सीमित दायरे के अंदर रहकर बल्लेबाजी करने की परमिशन होती है, लेकिन इस दौरान अगर वह इस दायरे से बाहर जाता है या फिर गेंद पीछे खड़े विकेटकीपर के पास चली जाती है और विकेटकीपर उससे तुरंत स्टैंप की क्रिया उड़ा देता है। तो बल्लेबाज आउट माना जाता है, इसे स्टंप आउट कहते हैं।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni की लाडली जीवा धोनी इस स्कूल में करती है पढ़ाई, फीस जानकर दंग हो जायेंगे आप
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024