सेना भर्ती रैली: बिहार के इन जिलों में होगी सेना भर्ती रैली भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

इंडियन आर्मी सिपाही बनने का सपना देख रहे बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. सेना ने अब गया व कटिहार में सिपाही भर्ती की रैली का कार्यक्रम जारी किया है. सेना भर्ती रैली के जरिए विभिन्न ट्रेडर्स/ विभागों के साथी सिपाही जीडी के पदों के लिए भी योग्य युवाओं का चयन करेगी. आपको बता दें कि सिपाही जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं अन्य ट्रेडर्स के लिए इंटरमीडिएट पास (12th) अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

बिहार के गया और कटिहार ARO की भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन 2 फरवरी से होगा. भर्ती ग्राउंड में प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. सेना के नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती रैली का प्रवेश पत्र रैली होने की तारीख से 15 दिन पहले अभ्यर्थियों के ईमेल पर भेज दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले सेना के अधिकारी वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ ले.

सिपाही क्लर्क/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स/स्टोर कीपर

आयु सीमा -17.5 साल से 23 साल (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50% अंक होना अनिवार्य

सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट (AMC)

आयु सीमा – 17.5-23 साल (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
कम से कम 50% अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40% अंक होना अनिवार्य.

whatsapp channel

google news

 

सिपाही – जनरल ड्यूटी 

आयु सीमा – 17.5 से 21 साल (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
कम से कम 45% के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33% अंक होना जरूरी 

सिपाही टेक्निकल

का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी) एवं हर विषय में 40% अंक होना जरूरी 

सेना में सिपाही भर्ती की चयन प्रक्रिया

1.6 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में ही पूरी करनी होगी, बीम 10 और लंबी कूद में कम से कम 9 फुट का गड्ढा पार करना होगा, इसके बाद जिगजैग बैलेंस को पास करना जरूरी है. फिटनेस टेस्ट में पास होने वाले का ग्राउंड पर ही मेडिकल टेस्ट हो जाएगा. जिसमें अभ्यर्थियों का पास होना जरूरी है.

फिटनेस और मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए लिखित परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. CEE का आयोजन रैली की जगह पर ही होगा और प्रवेश पत्र भी रैली वाले स्थान पर तत्काल दिया जाएगा.

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि भर्ती रैली ग्राउंड पर पहुंचने के वक्त प्रवेश पत्र के साथ 20 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो के साथ ले जाना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र भी अपने पास रखना होगा.

Share on