अक्षरा सिंह से शादी के लिए विक्रांत ने 40 लड़कियों का ठुकराया था रिश्ता, एक को तो शादी के बाद छोड़ा!

Akshara Singh And Vikrant Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन अक्षरा सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल हाल ही में अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों न्यूली मैरिड कपल की तरह नजर आए थे। हालांकि बता दे यह तस्वीर उनकी रियल नहीं, बल्कि रील लाइफ से जुड़ी हुई थी। इस तस्वीर के साथ ही दोनों के अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट की झलक पहली बार फैंस के सामने आई। वहीं अब अक्षरा सिंह और विक्रांत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- मोनोलिसा के पति से शादी के बाद अक्षरा सिंह ने कहा- मेरा बारें में ज्यादा मत सोचो; देखें Video

Akshara Singh And Vikrant Singh

वायरल हुआ अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह का वीडियो

वायरल तस्वीर के बाद अब अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षरा और विक्रांत के इस मजेदार वीडियो पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। हर कोई अक्षरा और विक्रांत की जोड़ी को काफी पसंद कर रहा है। वहीं कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में विक्रांत सिंह राजपूत से चुटकी लेते हुए मोनालिसा को छोड़ने के पछतावे जैसे सवाल भी किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले विक्रांत सिंह राजपूत मोनालिसा से कहते हैं- मेरे लिए 30-40 लड़कियों के रिश्ते आए थे… जिसके जवाब में अक्षरा सिंह तुरंत पलट कर कहती है- लेकिन क्या हुआ शादी तो मेरे साथ ही हुई… अक्षरा की यह बात सुनते ही विक्रांत छिड़ जाते हैं और पलटकर कहते हैं- हां इस जिंदगी का नाश तुम्हारे हाथों ही लिखा था… जिसके बाद अक्षरा गुस्से में उन्हें कोन्ही मार देती है।

ये भी पढ़ें- Akshara Singh ने कल जिसे बनाया था सईया आज बना दिया भईया…सुनते ही बेहोश हो गया ‘पति’, देखें Video

कब रिलीज होगी अक्षरा-विक्रांत की जानू

अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में #जानू के साथ, थोड़ा होश में रहो… लिखा है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो पर विक्रांत सिंह राजपूत को भी टैग किया है। महज 1 घंटे में इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही कमेंट सेक्शन में हर कोई अक्षरा और विक्रांत की जोड़ी की तारीफ करता और जानू फिल्म को देखने के लिए बेताबी जाहिर करता नजर आ रहा है। फिल्म की शूटिंग जारी है, हालांकि यह कब रिलीज होगी? इस बात को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया।

Kavita Tiwari