बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है… सहवाग ने सचिन के छक्के के बाद शोएब अख्तर से क्यो कहां ऐसा?

Sachin Tendulkar Special Story: सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट के मैदान के रिकॉर्ड में कई दिलचस्प किस्से भी मशहूर है, जिनमें से एक केसा वीरेंद्र सहवाग, शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच जुड़ा है। यह बात तो जग-जाहिर है कि वीरेंद्र सहवाग जितने विस्फोटक बैट्समैन थे, उतनी ही बेबाकी से वह लोगों की बातों का जवाब भी देते है। इतना ही नहीं फील्ड में भी वह अपनी विपक्षी टीम से बिल्कुल नहीं डरते थे, जिसका नजारा एक बार तब देखने को मिला, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बार-बार सहवाग को परेशान कर रहे थे और कह रहे थे। इसका खुलासा खुद एक इवेंट के दौरान सहवाग ने किया था।

जब सहवाग को परेशान करना शोएब को पड़ा भारी

इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि यह किस्सा उस समय का है, जब वह पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान शोएब अख्तर गेंदबाजी करा रहे थे। शोएब बार-बार बाउंसर डाल रहे थे और पास आकर यह बोल रहे थे- हुक मार कर दिखा… बार-बार एक ही बात रिपीट कर रहे थे… इसके बाद मैंने भी जवाब में कहा ‘वो तेरा बाप खड़ा है नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर उसको बोल डाल, वह मार कर दिखाएगा’

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के 9 साल बाद भी सचिन तेंदुलकर की संपत्ति MS Dhoni और Virat Kohli से है ज्यादा,जाने नेटवर्थ

इसके बाद शोएब ने नेक्स्ट ओवर में सचिन को बाउंसर फेंका और उन्होंने उसे खेलते हुए जोरदार सिक्स जड़ दिया। इसके बाद मैं शोएब अख्तर के पास जाकर बोला ‘बेटा-बेटा होता है और बाप-बाप होता है’…। सहवाग के इस खुलासे के बाद वहां मौजूद सभी लोग जोरदार तरीके से हंसने लगे।

ये भी पढ़ें – क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? सचिन ने जवाब में कहीं ये मजेदार बात

यह किस्सा उस मैच का ही नहीं, बल्कि क्रिकेट की हिस्ट्री का सबसे दिलचस्प किस्सा माना जाता है। वहीं यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि शोएब अख्तर का हमेशा सहवाग और सचिन के साथ 36 का आंकड़ा नजर आया है। ऐसे में क्रिकेट के मैदान में भी वह हमेशा आमने-सामने एक दूसरे को आंखें तरेरते ही दिखाई दिए हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।