Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Sachin Tendulkar: क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? सचिन ने जवाब में कहीं ये मजेदार बात

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को चाहने वालों की संख्या देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर की निजी जिंदगी को लाखों की तादाद में लोग फॉलो करते हैं और उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में सचिन तेंदुलकर एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल से लेकर वनडे के भविष्य तक कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की और साथ ही कई मजेदार किस्से भी साझा किये। हालांकि इस दौरान सभी की निगाहें एक ही सवाल पर टिकी नजर आई थी, और ये सवाल था कि क्या सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनेंगे?

whatsapp

Sachin Tendulkar

क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष?

इस दौरान जब सचिन तेंदुलकर से बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष के पदभार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने काफी मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया। सचिन ने कहा कि मैं तेज गेंदबाजी नहीं करता। एक दौरे पर जब सौरव गांगुली ने विकेट निकाले, तो वह 140kmph तक फेंकने की बात कर रहे थे, लेकिन बाद में उनकी कमर में परेशानी होने लगी। इसके बाद सचिन हंसने लगे और कहा कि मैं 140 तक भी नहीं जा सकता हूं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर इस मजेदार जवाब के साथ इस सवाल का जवाब देने से पीछे हट गए।

Sachin Tendulkar

whatsapp-group

कैसी थी सचिन और हरभजन की पहली मुलाकात

सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान अपने क्रिकेट करियर के कई मजेदार किस्से भी साझा किए। उन्होंने हरभजन सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी किया और बताया कि मैंने हरभजन को पहली बार मोहाली में देखा था। तब किसी ने मुझे बताया था कि भज्जी दूसरा बहुत अच्छा डालता है। यह 90 के दशक की बात है। वह हर बॉल के बाद रनरअप पर वापस ना जाकर मेरे पास आता था। जब हरभजन टीम में आया था, तब इस बारे में उसे नहीं पता था कि मैं हर बॉल खेलने से पहले सिर्फ हिलाता था। इस दौरान उसे लगता था कि मैं उसे बुला रहा हूं।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles