जब अमीषा पटेल की माँ ने अभिनेत्री की कर दी थी चप्पल से पिटाई, ये थी इसके पीछे की वजह

हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल लाखों करोड़ों लोग हीरो-हीरोइन बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं। मगर इनमें से कुछ ही ऐसे होते है जिन्हें कामयाबी के साथ-साथ दर्शकों का प्यार मिल पाता है और इसी लिस्ट में शुमार है एक्ट्रेस अमीषा पटेल का नाम। साल 2000 में आई फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अमीषा रातों-रात सुपरस्टार बन गईं थीं।

Ameesha patel

उनके मासूम चेहरे और अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन इस फ़िल्म की सक्सेस अमीषा पर इस तरह आई कि वह अपने माता पिता से ही अलग हो गई। आपको बतादें कि अमीषा पटेल के साथ ऋतिक रोशन ने भी इस फ़िल्म से अपना डेब्यू किया था। एक तरफ जहां इस फ़िल्म के बाद ऋतिक सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे तो वही दूसरी तरफ अमीषा पटेल की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगी थी।

आखिरी फ़िल्म हुई थी सुपरफ्लॉप :-

Ameesha patel

whatsapp channel

google news

 

यूं तो अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है। मगर इसके बावजूद भी वह इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नही कर पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी और देखते ही देखते वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। बतादें कि साल 2018 में अमीषा पटेल आखिरी बार फ़िल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आई थीं और उनकी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

माता-पिता को भेजा था कानूनी नोटिस :-

Ameesha patel

वैसे फिल्मों में काम करने के दौरान अमीषा पटेल काफी विवादों में भी रही है। प्रॉफेशनल लाइफ के साथ-साथ वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। अमीषा ने उस वक़्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थी जब उन्होंने अपने माता-पिता पर ही अपने पैसे के गबन का आरोप लगाया था। इतना ही नही अमीषा ने अपने माता-पिता को कानूनी नोटिस भेज कर 12 करोड़ रुपये वापस करने की मांग भी की थी।

माँ ने की थी चप्पल से पिटाई :-

Ameesha patel

इन चीजों के अलावा अमीषा पटेल अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जब अमीषा की माँ को उनके और विक्रम भट्ट के रिश्ते की खबर लगी थी तो उन्होंने अपनी बेटी को चप्पल मारकर घर से भगा दिया था। हालाँकि बीतते समय के साथ अब अमीषा और उनके घर वालों के बीच सभी मनमुटाव खत्म हो चुका है। वही साल 2012 में अमीषा की मां ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि वह अपनी बेटी की सारी शिकायतों को भूल गई हैं।

Ameesha patel

बात करें अमीषा पटेल के करियर की तो हिंदी फिल्मों में सफलता ना मिलने के बाद उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों का रुख किया था। मगर उन्हें वहां भी सफलता हासिल नही हुई। जिसके बाद वह फिलहाल सनी देओल के साथ जल्द ही फ़िल्म ‘ग़दर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

Share on