15 साल की उम्र मे ही लक्ष्मी अग्रवाल पर फेका गया था एसिड, एक बच्चे की माँ बन ऐसे गुजार रही ज़िंदगी

लक्ष्मी अग्रवाल को कौन नहीं जानता होगा। महज 15 साल की उम्र में लक्ष्मी अग्रवाल के चेहरे पर एसिड अटैक हुआ था। एसिड अटैक के कारण उनका चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। पिछले साल ही लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर फिल्म छपाक आई थी जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया गया कि एकतरफा प्यार की वजह से महज 15 साल की लड़की के ऊपर Acid फेंककर उसका पूरा खुद जिंदगी बर्बाद कर दिया जाता है।

15 साल की उम्र में ही हुआ ऐसा

लक्ष्मी अग्रवाल एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है उनकी मां घर-घर जाकर काम करती थी। बीमारी के चलते भाई और पिता दोनों पहले ही गुजर चुके थे। लक्ष्मी पढ़ाई में काफी होशियार थी। जहां लक्ष्मी रहती थी वहीं पर रहने वाला एक उम्र दराज शख्स लक्ष्मी को प्यार करने लगा। जब भी लक्ष्मी स्कूल जाती तो वह लक्ष्मी से बात करने की कोशिश किया करता था।

साल 2005 में हुआ हादसा

जब उस शख्स को लगा की लक्ष्मी उसके साथ रिश्ता बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है तो साल 2005 में जब लक्ष्मी एक बस स्टैंड पर खड़ी थी तभी उसने लक्ष्मी के चेहरे के ऊपर Acid फेंक दिया। इस हादसे से लक्ष्मी का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया। आपको बता दें कि जब लक्ष्मी घर वालों के साथ यह हादसा हुआ उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी।

शादीशुदा जिंदगी में भी नहीं मिली खुशी

अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना करने के बाद लक्ष्मी अग्रवाल की मुलाकात एक एनजीओ चलाने वाले शख्स आलोक दिक्षित से हुए। इस एनजीओ में एसिड पीड़िता ही काम करती थी और पैसा कमाती थी। इसी दौरान आलोक और लक्ष्मी के एक दूसरे के नजदीक आते गए। आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद इन दोनों की एक बेटी हुई इसका नाम इन्होंने पीहु रखा।

हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। बेटी के जन्म के बाद उनके पति लक्ष्मी उनसे अलग हो गए। आपको बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह Acid जैसी घटनाओं के खिलाफ अभियान चलाती रहती है।

Manish Kumar

Leave a Comment