Kiran Rao birthday: कैसे असिसटेंड से प्रोड्यूसर बन गई थी Kiran Rao, जाने कैसे बदल गयी ज़िंदगी

Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टाइटल अपने नाम करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की शादी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और मशहूर शादियों में से एक है। साल 2000 में जब आमिर खान अपनी फिल्म लगान की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पहली मुलाकात किरण राव से हुई थी। तब किरण फिल्म लगान ने बतौर असिस्टेंट काम करती थी इस समय किरण राव की सैलरी सिर्फ 10,000 रुपए थी। कहा जाता है कि जब आमिर खान किरण राव से पहली बार मिली वह तभी उनके काम के फैन हो गए थे।

किरण राव का असिस्टेंट प्रोड्यूसर तक का सफर

फिल्म लगान के सेट पर ही किरण राव और आमिर खान की पहली मुलाकात हुई थी। यहीं से उनके मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और बात शादी तक जा पहुंची। साल 2000 में आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था। इसके बाद 3 साल तक किरण राव को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2005 में शादी की।

whatsapp channel

google news

 

आमिर खान और किरण राव की शादी के बाद दोनों की ही जिंदगी में कई बदलाव नजर आए कैमरे के सामने भी दोनों की लव केमिस्ट्री हर दिन सुर्खियां बटोरती थी। हालांकि यह बात अलग है कि आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को कैमरे से दूर रखना ही पसंद करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी लाइफ कंट्रोवर्सीज के चलते वे खबरों के गलियारों में आ ही जाते हैं।

इन फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है किरण राव

आमिर खान के साथ शादी के बाद किरण राव की जिंदगी में कई बदलाव आए, जिनमें से एक बदलाव उनके असिस्टेंट से सीधे प्रोड्यूसर बनने के सफर का भी था। किरण राव ने आमिर से शादी के बाद फिल्म को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। किरण ने तलाश, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर काफी शोहरत कमाई है। किरण राव द्वारा प्रोड्यूस की गई इन सभी फिल्मों में ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं।

कौन है किरण राव

किरण राव का जन्म 7 नवंबर 1973 को तेलंगाना एक परिवार में हुआ था। आज किरण 48 साल की हो गई हैं। मुंबई से ग्रेजुएशन करने के बाद किरण राव दिल्ली के जामिया कॉलेज में मास कॉम की पढ़ाई करने आ गई थी। यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

Aamir Khan And Kiran Rao

16 साल बाद क्यों अलग हुए आमिर और किरण

आमिर खान और किरण राव की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है। रियल लाइफ से शुरू हुआ यह रिश्ता रियल लाइफ में भी काफी कामयाब नजर आया। हालांकि कुछ चीजों को लेकर दोनों के बीच की अनबन कई बार सुर्खियों में आई, लेकिन फिर भी यह रिश्ता चलता रहा। बढ़ती दूसरी के चलते शादी के 15 साल बाद दोनों ने अचानक से अलग होने का फैसला कर लिया। उन्होंने जब इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की, तो फैंस ने आमिर और किरण को उनके सिपरेशन के लिए काफी ट्रोल भी किया।

Share on