Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav: लुढ़का सोने-चांदी का भाव, जानें कितने घट गए सोना-चाँदी के दाम

हफ्ते के पहले दिन ही सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार सुबह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में कमी आई है। सोने का रेट जहां ₹100 गिरा है उन्हीं चांदी की कीमतों में ₹90 की गिरावट आई है। इस तरह से 24 कैरेट सोने का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम 59330 रुपे पर रुपए हो गया है वहीं प्रति किलो चांदी का रेट ₹71860 किलो हो गया है ।

एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में जहां 118 की गिरावट दर्ज की गई है वहीं चांदी की कीमतों में ₹137 की गिरावट आई है। इससे सोने का भाव ₹59490 प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी की कीमत प्रति किलो ₹71883 हो गया है।

22 से 10 कैरेट तक के सोने के रेट

22 कैरेट सोने के रेट 54386 रु पर हैं

whatsapp channel

google news

 

20 कैरेट सोने का भाव 49442 रु पर है

18 कैरेट सोना 4498 रु पर रुप पर है

16 कैरेट सोना 39553 रु पर है

14 कैरेट सोने का रेट 34609 रु पर है

12 कैरेट सोने का भाव 29665 रु पर है

10 कैरेट सोना इस समय 24,721 रु पर है

इसके अलावा सोने और चांदी की कीमतों में यूएस मार्केट में भी गिरावट दर्ज की गई है। यूएस कॉमेक्स पर सोना दशमलव 0.47 फ़ीसदी वहीं चांदी 0.67 फ़ीसदी की गिरावट दिख रही है।

आपको बता दें कि विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के रुख के कारण राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 350 रुपये बढ़कर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम  और  चांदी 650 रुपये की तेजी के साथ 73,550 रुपये प्रति किलो हो गई थी ।

Share on