बिहार के इस शहर मे बनकर तैयार हुआ भव्य मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर, जाने इसकी क्या-क्या है खासियत

बिहार में एक ऐसे कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है, जहां 2000 से भी अधिक लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इस मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर में एक ऑडिटोरियम (Auditorium) यानी सभागार भी बनाया गया है जिसमें एक साथ 500 से भी अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा इस कन्वेंशन सेंटर में 100 गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है। बता दें कि यह कन्वेन्शन सेंटर बोधगया में बनाया गया है। वहाँ निर्माण किए जा रहे भव्य महाबोधि सम्मेलन केंद्र का काम पूरा हो चुका है। इसके निर्माण मे 136 करोड़ की लागत आई है, और इसकी संरचना अपने आप में बेहद ही खुबसुरत है।

महाबोधि कन्वेंशन सेंटर बिहार के गया जिले के बोधगया में बनकर तैयार हो चुका है, कुछ थोड़े बहुत काम शेष है, उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी के अगले पंद्रह दिनों मे महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जा सकता है। कुछ ही दिनों पूर्व यानि कि 26 नवंबर को आईएएस रवि कुमार द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था, उन्होंने ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा कि महाबोधि कन्वेन्शन केंद्र बोधगया में 200 और 500 क्षमता वाले दो ऑडिटॉरीयम हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है, जिसका निरीक्षण किया गया है। इस चिर प्रतीक्षित कन्वेन्शन केंद्र से बोधगया में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो जाएगा। इस निर्माण कार्य से प्रदेश में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on