India-Pakistan Next Match: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला भले ही रद्द हो गया हो, लेकिन दोनों अब एक बार फिर दोनों मैदान में आमने-सामने नजर आने वाली है। दोनों टीमों ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इसी के साथ अब दोनों एक-दूसरे से एक बार फिर टकराती नजर आएंगी। बता दे जहां पाकिस्तान पहले से ही नेपाल को हराकर अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी थी, तो वहीं टीम इंडिया भी नेपाल को हराकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है।
सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की एंट्री(India-Pakistan Next Match)
बता दे की सुपर 4 में सबसे पहले पाकिस्तान की टीम ने एंट्री मारी थी। पाकिस्तान की टीम ने पहले नेपाल को हराकर 2 अंक हासिल किये। इसके बाद टीम इंडिया के साथ मैच रद्द हो जाने के कारण दोनों को एक-एक अंक मिले। इसके बाद जहां पाकिस्तान के पास तीन अंक थे, तो वही टीम इंडिया ने रद्द मैच के साथ एक अंक हासिल कर अपना खाता खोला और इसके बाद नेपाल को हराकर 2 अंक और हासिल कर लिये। दोनों टीमों के पास इस समय तीन तीन अंक है, लेकिन रन रेट के मामले में वह अभी भी पाकिस्तान से पीछे है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के रद्द हो जाने के कारण रन रेट अभी कम है।
कब होगा भारत-पाकिस्तान का अगला मैच?
एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल की टीम है, तो वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें खेल रही है। सुपर 4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे। एशिया कप के शेड्यूल के मुताबिक 10 सितंबर को ए1 और ए2 के बीच मुकाबला होना है। पाकिस्तान ग्रुप ए की पहली टीम है, जिसने क्वालीफाई किया है। वहीं नेपाल को पटकनी देने के बाद ग्रुप-ए से ही टीम इंडिया में दूसरे नंबर पर एंट्री मारी है। ऐसे में शेड्यूल के मुताबिक सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी बार टक्कर होगी।
भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
बता दे ग्रुप स्टेज में पहला मैच रद्द हो जाने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान दूसरे मुकाबले में नेपाल को भारत ने 10 विकेट से हरा दिया। भारत और नेपाल के बीच मुकाबला बारिश की वजह से बाधित रहा, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही। बात मैच की करें तो बता दे कि नेपाल ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 230 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन बारिश के कारण टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य दिया गया।
ये भी पढ़ें- पिता बनें जसप्रीत बुमराह, श्रीराम के सबसे बड़े योद्धा के नाम पर रखा बेटे का नाम
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 67 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया बिना किसी विकेट को गवाएं ये मैच जीत गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024