Who is that Transgender Shreegauri Sawant: 15 अगस्त को जिओ सिनेमा पर सुष्मिता सेन स्टारर एक वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसका नाम ताली है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया है। सुष्मिता सेन ने जिस दमदार अदाकारी के साथ ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत के किरदार को एक्टिंग के परदे पर दिखाया है, उसके बाद से हर कोई उनके बारे में जानने के लिए बेताब है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत कौन है? कैसे उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के जरिए समाज में अपनी पहचान बनाई और ट्रांसजेंडर्स और सेक्स वर्कर्स के लिए अपनी पूरी उम्र काम किया? आइये हम आपको श्रीगौरी सावंत के जीवन सफल के बारे में बताते हैं…
कौन है ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत (Transgender Shreegauri Sawant)?
ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का जन्म पुणे में एक पुलिस ऑफिसर के घर हुआ था। जन्म के समय उन्हें गणेश नाम दिया गया। जब वह 9 साल की थी तभी उनकी मां का निधन हो गया। मां के निधन के बाद गणेश को धीरे-धीरे इस बात का एहसास होने लगा कि उन्हें लड़कों की तरह कपड़े पहनना पसंद नहीं है। वे टीवी सीरियल्स में महिलाओं को देखकर काफी आकर्षित होते थे और चाहते थे कि वह भी इसी तरह रहे। हालांकि उनके पिता को उनका इस तरह सजना और लड़कियों की तरह रहना पसंद नहीं था।
गणेश के तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटे हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान गणेश से श्री गौरी सावंत बनने के सवाल पर कहा था कि वह अपने माता-पिता की तीसरी संतान थी, इसलिए भगवान ने उन्हें जेंडर के मामले में भी तीसरा बनाकर भेजा। इस दौरान श्रीगौरी ने बताया कि बचपन से ही अपने अलग बर्ताव अलग रहन-सहन के चलते उन्हें लोगों से काफी ताने सुनने पड़े हैं। उसे समय उससे कोई भी बात नहीं करता था। लोग उनके बारे में बातें करते थे और उसे अनदेखा किया करते थे।
जब पिता ने भी छोड़ दिया साथ
श्री गौरी सावंत ने बताया कि जब उन्हें उनके पिता ने भी स्वीकार नहीं किया, तो उन्होंने 14-15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया। घर छोड़ने के बाद उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया। वही अपने इस सफर के दौरान उन्होंने ट्रांसजेंडर्स के हितों के लिए काम करना शुरू कर दिया और इसी के साथ उनका नाम सुर्खियों में आने लगा। शुरुआत में श्री गौरी सरकारी संगठन हमसफर ट्रस्ट के साथ जुड़ी। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने एनजीओ सखी चार चौगी की शुरुआत की।
अपनी इस एनजीओ के जरिए उन्होंने ट्रांसजेंडर के लिए नौकरी तलाशना शुरू कर दिया। साथ ही वह एचआईवी/एड्स से ग्रसित लोगों की मदद भी करने लगी। उनका एनजीओ इस दौरान लोगों को सेफ सेक्स के बारे में भी जानकारी देने लगा। समाज सेवा के प्रति उनकी बढ़ती भावना और बढ़ते दायरे के चलते ही उन्हें साल 2019 में महाराष्ट्र चुनाव आयोग की गुडविल एम्बेसडर बनाया गया। श्रीगौरी शुरुआत से ही बड़े होकर मां बनने के सपने देखती थी, ऐसे में उनका बचपन का नाम गणेश था, जिसे उन्होंने बड़े होने के बाद बदलकर श्रीगौरी सावंत रख दिया।
मां बनने के लिये गोद ली बेटी
बता दे आज श्रीगौरी एक बेटी की मां है। श्री गौरी ने साल 2008 में 4 साल की गायत्री को गोद लिया था। उनकी बेटी को जन्म देने वाली औरत एक सेक्स वर्कर थी, जिसकी एड्स के कारण मौत हो गई। एक विज्ञापन में श्रीगौरी सावंत ने कहा था कि- मेरी बेटी ने मुझे सिखाया है कि मां बनने के लिए बच्चों को जन्म देने की जरूरत नहीं है। बच्चे की देखभाल करना और उसे दिल से प्यार करना ही मातृत्व है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि लोग मुझे एक मां के रूप में पहचानते हैं।
ये भी पढ़ें- Gadar 2 की सक्सेस के बाद बॉलीवुड में सनी देओल की वापसी, बोलें- ‘मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता’
बता दे श्री गौरी सावंत साल 2017 में विक्स के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है। वह विज्ञापन विक्स के टच आफ केयर अभियान का हिस्सा थी। इसमें श्री गौरी ने उनकी बेटी की कहानी को दिखाया था। एक दौर में जिस श्री गौरी को उनके समाज ने, उनके अपनों ने, उनके परिवार ने, उनके पिता ने ठुकरा दिया था, आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इतना ही नहीं वह कई अवार्ड भी जीत चुकी है ।
टीवी शो होस्ट कर रही है ट्रांसजेंडर Transgender Shreegauri Sawant
मालूम हो कि श्री गौरी सावंत साल 2014 में ट्रांसजेंडर लोगों के गोद लेने के अधिकार के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वाली पहली महिला थी। श्री गौरी ने समलैंगिकों के अधिकार की लड़ाई भी लड़ी थी और धारा 377 का विरोध भी किया था। साथ ही तीसरे लीग के आधार कार्ड देने की लड़ाई भी श्री गौरी लड़ चुकी हैं। वहीं राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण मामले में भी श्री गौरी याचिका कर्ता है, जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर की मान्यता देने की अपील की थी। बता दे फिलहाल श्रीगौरी सावंत साई सांवली फाउंडेशन की ट्रस्टी है और मराठा टीवी के टॉक शो को होस्ट भी कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024