ये है दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल, कई हीरोंइनों ने यहां मनाया है अपना हनीमून; क्यो जाने से डर रहे आनंद मह‍िंद्रा

World Underwater Hotel : बीते कुछ सालों में अपने एक अंडरवाटर होटल का नाम काफी सुना होगा, क्योंकि इन होटल में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक की कई जोड़ियां ने ना सिर्फ अपना हनीमून सेलिब्रेट किया है, बल्कि उसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिन्होंने इस अंडरवाटर होटल की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई थी। वही हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा के आगे किसी ने इस होटल में रहने का प्रस्ताव रखा। हालांकि जब उन्होंने होटल की तस्वीर देखी तो वह डर गए।

अंडरवाटर होटल की तस्वीरें देखकर क्यों डर गए आनंद महिंद्रा?

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- मुराका मालदीव और दुनिया का पहला अंडरवाटर होटल स्वीट… मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई थी कि यहां वीकेंड पर रुकना आरामदायक रहेगा। सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे झापकियां भी आएंगी। मैं कांच की छत में दरार ढूंढते हुए जागता रह जाऊंगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों और समुद्री जीव घूम रहे हैं ।

बता दे आनंद महिंद्रा ने जब यह ट्वीट किया तब से लेकर अब तक इस ट्वीट को लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर रिएक्शन देने वालों की भी भरमार लगी हुई है। इस दौरान कमेंट बॉक्स में जहां कई लोगों ने आनंद महिंद्रा को इस खूबसूरत अंडरवाटर होटल में जाने और एक्सपीरियंस लेने की सलाह दी है, तो वहीं कई लोग उनके इस रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए होटल की खूबसूरती को अपने अंदाज में बयां किया है।

कैसा है दुनिया का पहला अंडरवाटर होटल (World Underwater Hotel)

बता दे मुराका नाम से इस होटल को साल 2018 में मालदीव में बनाया गया था। समुद्री तल से करीब 16 फीट नीचे बने इस विला को बनाने में 15 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। वहीं बात यहां रुकने के खर्च की करें तो बता दें कि यहां एक रात ठहरने के लिए आपको पूरा पैकेज लेना होगा जिसमें 4 रातों का पैकेज 2 लाख डॉलर यानी करीबन 1.5 करोड़ का है। इस हिसाब से आपकी यहां पर एक रात का किराया 37 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर की ऐसी मजेदार तस्वीर, देखते ही देखते हो गई वायरल; लोग बोलें- इन्हें भी जमीन पर सुकून नहीं!

इस अंडर वॉटर विला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके एक कमरे के अंदर से समुद्र में ऊपर और नीचे की तरफ सब कुछ नजर आता है। यानी आप 180 डिग्री वाले मरीन लाइफ जिओ का मजा यहां ले सकते हैं। मेहमानों को इसमें ले जाने के लिए यहां पहले मुख्य रिजॉर्ट पर पहुंचना होता है। वहां से प्राइवेट प्लेन जेट या स्पीड बोट की मदद से उन्हें होटल में ले जाया जाता है। दो मंजिला का यह विला स्टील कंक्रीट और एक्रेलिक से बना हुआ है। इसमें 2 बेडरूम, एक जिम और एक बाथरूम है। साथ ही इसमें आपको पाउडर रूम, किचन बार और डायनिंग एरिया भी दिया जाता है। लेकिन इन सब का लुत्फ उठाने के लिए आपको अपने करोड़ों रुपए ढीले करने पड़ते हैं।

Kavita Tiwari