Shailesh Lodha And Asit Modi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। जहां एक और इस साल शो ने अपने 15 साल कंप्लीट किए हैं, तो वहीं बीते कुछ सालों से शो में चल रही अनबन लगातार खबरों के गलियारों में छाई हुई है। दरअसल बीते कुछ सालों में कई बड़े सितारों ने शो को अलविदा कह दिया है। उनके शो को छोड़ने के पीछे कई अलग-अलग कारण सामने आए हैं। इस लिस्ट में एक नाम तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा का भी है, जिन्होंने शो छोड़ने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी पर उनकी पूरी सैलरी ना देने का गंभीर आरोप लगाया था। वही शैलेश लोढ़ा ने इस मामले में कोर्ट में भी केस दर्ज किया था, जिसे वह आज जीत गए हैं।
शैलेश लोढ़ा जीत गए आसिफ मोदी के खिलाफ केस (Shailesh Lodha And Asit Modi)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश लोढ़ा तारक मेहता के मेकर असित मोदी के खिलाफ दायर बकाया भुगतान का केस जीत गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक समझौते की शर्त के तहत अब शो के मेकर आसित मोदी को शैलेश लोढ़ा को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1,05,84,000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा।
शैलेश लोढ़ा ने 2022 में छोड़ा था तारक मेहता का शो
बता दे शैलेश लोढ़ा ने 1 साल पहले अप्रैल 2022 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया था। वही इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने 1 साल के भुगतान के बकाया को लेकर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से कॉन्ट्रैक्ट किया था। इस दौरान उन्होंने दिवाला और दिवालियापन संहित की धारा 9 के तहत मामला दर्ज कराया, जिसमें वर्चुअल सुनवाई के बाद पक्षकारों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच सेटल डाउन हो गया है। वहीं अब असित मोदी को शैलेश लोढ़ा का सारा पैसा सूद समेत देना होगा
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
बता दे शैलेश लोढ़ा ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस के साथ साझा किया है। इस दौरान उन्होंने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए एनसीएलटी का आभार भी जताया। उन्होंने लिखा- लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी, यह न्याय और आत्मसम्मान की तलाश को लेकर की गई थी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीती है… और मुझे खुशी है कि सच की जीत हुई है।
ये भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ Akshara Singh चलाने लगीं ई-रिक्शा, लोगों से पूछा-‘चलोगे गोरखपुर’? देखें Video