Indian Team Asia Cup 2023: आज भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा यानी वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। इसके बाद जहां इस सीरीज का विजेता मिल जाएगा, तो वहीं इसके बाद 50 ओवरों वाला एशिया कप 2023 भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारी काफी जोरों-शोरों से चल रही है। खास बात यह है कि वर्ल्ड कप के नजरिए से एशिया कप टूर्नामेंट को भी खास अहमियत दी जा रही है। इस कड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसे लेकर हाल ही में रविंद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।
रविंद्र जडेजा ने दी बड़ी जानकारी (Indian Team Asia Cup 2023)
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि- यह सीरीज हमारे लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम में एक्सपेरिमेंट करने का एक बेहद अच्छा मौका है। इस सीरीज में हमने पहले ही कुछ नए ऑप्शन आजमा लिये है, लेकिन एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन की टीम पहले ही तैयार की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से हताश पृथ्वी शॉ ने किया इंग्लैंड का रुख, इस टीम के लिए करेंगे डेब्यू
इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अपने बयान में यह भी कहा कि- यह एशिया कप सीरीज और वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेली जाएगी, जिसमें कुछ नए चेहरे और नए बदलाव नजर आएंगे। अपने इस फैसले से हमें टीम कॉन्बिनेशन की कमजोरी और मजबूती के बारे में बारीकी से पता चलेगा। टीम मैनेजमेंट जानता है कि किस तरह कॉमिनेशन के साथ खेलना है। इसमें किसी भी तरह के संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यही वजह है कि एशिया कप के लिए पहले से ही टीम कॉन्बिनेशन तय कर लिया गया है।
एशिया कप में भारतीय टीम दिखाएगी अपना पूरा जोर
गौरतलब है कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पूरा जोर लगाने वाली है। ऐसे में जहां टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ जबरदस्त गेंदबाजी होगी, तो वही लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के चलते उनके टीम में शामिल होने पर अभी भी संशय बना हुआ है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024