अंडे के छिलके के फायदे : अगर आप अंडे खाते हैं और उसके छिलकों को यूं ही फेंक देते हैं, तो आप खुद ही अपना बहुत बड़ा नुकसान करते हैं, क्योंकि सिर्फ अंडे के अंदर का हिस्सा ही नहीं बल्कि अंडे के छिलके भी बहुत उपयोगी होते हैं। आप इनके इस्तेमाल के जरिए अपनी स्किन चमकाने से लेकर अपने पौधों का ख्याल रखने तक कई काम कर सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको अंडे के इस्तेमाल के कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
क्या है अंडे के छिलके के फायदे
यह बात तो सभी जानते हैं कि अंडे को सुपरफूड की कैटेगरी में रखा जाता है। अंडा शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इसके साथ-साथ यह स्किन और बालों का भी ख्याल रखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे के साथ-साथ इसके छिलके भी कई न्यूट्रीशनल तत्व से भरपूर होते ,हैं जो आपको बहुत फायदा पहुंचाते हैं। अगर आपको इन फायदों के बारे में नहीं पता और आप इन्हें यूं ही फेंक देते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
खाद की तरह इस्तेमाल करें
अंडे प्रोटीन, आयरन और कई मिनरल्स व विटामिन से भरपूर होते हैं। अंडे हमारी सेहत के लिए जितने फायदेमंद होते हैं, उसके छिलके भी उतने ही गुणकारी होते हैं। अंडे के छिलकों को कभी नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि इनका इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अंडे के छिलके के फायदे के बहुत फायदे हैं। अंडे के छिलके में 95 प्रतिशत कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है। इस तरह अगर आप इन्हें अपने घर के पौधों की जड़ों में खाद की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पौधों को इससे काफी फायदा होता है। वह ना सिर्फ तेजी से ग्रो करते हैं, बल्कि साथ ही आपके पौधों के फल-फूल भी खिले रहते हैं।
स्किन ग्लोइंग पैक बनाने के लिए इस्तेमाल करें अंडे के छिलके
अंडे के छिलके के फायदे स्किन केयर के भी काम मे भी नजर हैं। अगर आपके चेहरे का ग्लो खत्म हो गया है, तो आप अंडे के छिलके को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें और फिर इसका पाउडर बना ले। साथ ही इसमें थोड़ा सा शहद मिला कर उससे चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसे फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अंडे के छिलके को पीस लें और फिर दही में मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे का ग्लो वापस आ जाएगा।
बालों की चमक वापस लाता है अंडे का छिलका
अंडे के छिलके का इस्तेमाल आप हेयर ग्रो के लिए भी कर सकते हैं। अंडे के छिलकों के पाउडर को दही में मिलाकर इसे समय-समय पर बालों में 20 मिनट के लिए लगाकर धोने से आपके बाल न सिर्फ शाइनी होते हैं, बल्कि ग्लौसी भी दिखाई देते हैं।
दातों को चमकाने के लिए करें अंडे के छिल्के का इस्तेमाल
साथ ही अंडे के छिलकों की मदद से आप अपने पीले दांतो को भी सफेद कर चमका सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच अंडे के छिलके के पाउडर को एक चुटकी बेकिंग पाउडर में डालना है और इसके बाद नारियल का तेल डालकर एक पेस्ट बनाना है। इसका इस्तेमाल आप ब्रश के साथ पेस्ट की तरह कर सकते हैं। इससे आपके दांतों की चमक लौट आती है।
ये भी पढ़ें- एक ही थाली में खाने से तो प्यार बढ़ता है, मगर एक ही साबुन से नहाने पर क्या होता है ? जानें जरूरी बात
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024