Radha Aka Shivya Pathania bikni look: अभिनय के पर्दे पर पार्वती, सीता, लक्ष्मी और राधा जैसे किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हालांकि इस समय शिव्या पठानिया सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई है। इतना ही नहीं वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई है और इसकी वजह उनके बोल्ड बिकनी आउटफिट है, जिसमें कृष्ण की राधा को देखने के बाद नेटिजंस भड़क गए हैं और उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।
![](https://biharivoice.com/wp-content/uploads/2023/05/Shivya-Pathania-819x1024.jpg)
‘राधा’ को बिकनी में देख भड़के लोग
टेलीविजन इंडस्ट्री पर कई आध्यात्मिक धारावाहिक सीरियल में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा चुकी शिव्या पठानिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह अपने बोल्ड बिकनी अवतार से फैंस के दिलों को घायल भी कर रही हैं। हाल ही में शिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ नई तस्वीरें साझा की, जिसमें वह बोल्ड बिकनी आउटफिट में समंदर किनारे मजे लेती नजर आई।
ये भी पढ़ें-Cannes Film Festival में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का डेब्यू, रेड कार्पेट पर दिखायेंगी अपना फैशन
![](https://biharivoice.com/wp-content/uploads/2023/05/Shivya-Pathania2-1024x1024.jpg)
इस दौरान शिव्या पठानिया को बिकनी में देखने के बाद लोग भड़क गए। लोगों ने एक्ट्रेस को काफी खरी-खोटी सुनाई। हालांकि एक्ट्रेस भी इस दौरान चुप नहीं रहे उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर ऐर उनकी क्लास लगा दी। इतना ही नहीं शिव्या में उन्हें यह तक कह दिया कि यह उनकी जिंदगी है।
शिव्या ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास
दरअसल एक्ट्रेस को बोल्ड बिकनी अवतार में देखने के बाद नेटिजंस भड़क गए। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- आप राधा मां बनी हो। सीरियल में ऐसे पोस्ट मत डालो। तो वही दूसरे ने कहा- आप लिमिट क्रॉस कर रहे हैं। ऐसे में नेटीजंस के ऐसे कमेंट पढ़कर एक्ट्रेस भी खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाई। उन्होंने पोस्ट कर कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसे डिवाइन कैरेक्टर्स को जीने का मौका मिला। इतना प्यार और सम्मान मिला। मुझे लगता है कि एक एक्टर को करियर में ग्रो करने के लिए अलग-अलग किरदार करने चाहिए। उसे हमेशा सीखते रहना चाहिए।
![](https://biharivoice.com/wp-content/uploads/2023/05/Shivya-Pathania3-916x1024.jpg)
आगे शिव्या ने लिखा- कुछ ट्रोलर्स मेरे पोस्ट को लेकर नेगेटिविटी फैला रहे हैं। लोगों को एक्टर होने के नाते ही नहीं व्यक्तिगत रूप में भी मुझे सपोर्ट करना चाहिए। एक्टर होने के अलावा मेरी पर्सनल लाइफ भी है, जो ट्रोलर्स की ट्रोलिंग से कहीं बढ़कर है। लोगों को महिलाएं क्या पहने या क्या पहन रही है, इसकी चिंता है। मुझे लगता है लोगों को अब ऐसा करना बंद करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- 18 साल की बेटी की माँ है ‘अंगूरी भाभी’, अकेले बेटी की कर रही परवरिश, तस्वीरें देख कहेंगे- ये तो बहने है!
शिव्या के इस पोस्ट के बाद भारी तादाद में लोग उनके समर्थन में आए और उनकी ओर से काफी कुछ कहा। बात शिव्या के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि एक्ट्रेस अब तक राधा कृष्ण, विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, राम सिया के लव कुश, बाल शिव- महादेव की अनदेखी गाथा जैसे कई आध्यात्मिक सीरियल में नज़र आ चुकी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024