Sunny Deol Niece Prerna Gill: धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी के साथ ही देओल परिवार में एक बार फिर से शहनाइयां बजने वाली है। देओल परिवार में करण और दृशा की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। ऐसे ही आइए हम आपको देओल परिवार के कुछ ऐसे चेहरों के बारे में बताते हैं, जिन्हें शायद ही आपने कभी मीडिया के कैमरों में कैद होते देखा होगा। इनमें एक नाम धर्मेंद्र की नातिन और सनी देओल की भांजी प्रेरणा गिल का भी है, जो लाइमलाइन की दुनिया से दूर रहना पसंद करती है।
कौन है धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल
धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के 4 बच्चे हैं, जिनमें उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं और इसके अलावा उनकी दो बेटियां अजेता और विजेता भी है। धर्मेंद्र की दोनों बेटियां मीडिया के कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती है। वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती है। यही वजह है कि धर्मेंद्र की दोनों बेटियों को मीडिया के कैमरों में ज्यादा नहीं देखा गया। बता दे प्रेरणा गिल उनकी बेटी विजेता देओल की ही बड़ी बेटी है।
ये भी पढ़ें- Karan Deol Bride: कौन है करण देओल की होने वाली दुल्हनिया, जाने क्या करती है धर्मेंद्र की पोता बहू
क्या करती है प्रेरणा गिल
बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अपनी मां की तरह ही लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना पसंद करती है। हालांकि यह भी बता दे कि दोनों कामयाबी के आसमान को छू रही हैं। वही धर्मेंद्र की नातिन भी अपनी मां से कम नहीं है। वह बेहद टैलेंटेड है और मौजूदा समय में प्रेरणा एक जानी-मानी लेखक है।
ये भी पढ़ें- कहां है धर्मेंद्र की बेटियां? क्या करती है और किस हाल में जीती है अजीता-विजेता
धर्मेंद्र की नातिन और सनी देओल की भांजी प्रेरणा गिल भले ही बॉलीवुड की दुनिया से दूर रहती हो, लेकिन कामयाबी के मामले में वह किसी से कम नहीं है। विजेता देओल ने साल 1990 में प्रेरणा गिल को जन्म दिया था। प्रेरणा 33 साल की हो गई है। बता दे विजेता गिल का प्रेरणा के अलावा एक और बेटा है जिसका नाम साहिल गिल है।
तीन किताबे लिख चुकी है प्रेरणा गिल
प्रेरणा गिल ने साल 2017 में दिल्ली के एडवोकेट पुलिस देवड़ा से शादी की थी। मौजूदा समय में वह दिल्ली में ही रहती है। प्रेरणा गिल करियर में काफी अच्छा कर रही हैं। बता दे प्रेरणा ने अपने करियर में अपना मुकाम अपनी मेहनत के दम पर खड़ा किया है। प्रेरणा भले ही बड़े फिल्मी घराने से आती हो, लेकिन उन्हें चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करती है। उन्हें साहित्य की दुनिया पसंद है।
अब तक प्रेरणा 3 किताबें लिख चुकी है। उनकी पहली किताबा का नाम ‘द फीमेल सुपरनैचुरल बीइंग इन कंटेम्पररी गॉथिक लिटरेचर एंड फिल्म’ था। ये साल 2015 में आई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में ‘इंडियाज मोस्ट हॉन्टेड: टेल्स ऑफ टेरिफायिंग प्लेसेज’ (2019) और साल 2020 में ‘द शेफर्ड लाइज’ को लॉन्ज किया।