Friday, June 9, 2023

कहां है धर्मेंद्र की बेटियां? क्या करती है और किस हाल में जीती है अजीता-विजेता

Where Is Dharmendra Daughters Ajeita And Vijeta: बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र 87 साल के हो गए हैं। अपने जीवन के इन सालों में धर्मेंद्र ने अपने करियर से ज्यादा सुर्खियां अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरी है। धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की है और इन दो शादियों से उनके 6 बच्चे हैं। धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल है और दो बेटियां विजेता देओल और अजीता देओल है। वही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और आहाना देओल है।

धर्मेंद्र और हेमा की बेटियों के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटियां कहां है और लाइमलाइट की दुनिया से इतना दूर क्यों रहती है? कैसा जीवन जीती है? इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। आइये हम आपको धर्मेंद्र की दोनों बेटियों अजीता और विजेता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

whatsapp-group

कहां है धर्मेंद्र की बेटियां अजीता और विजेता?

धर्मेंद्र के दोनों बेटे एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम कमा चुके हैं, लेकिन धर्मेंद्र की दोनों बेटियों को एक्टिंग की दुनिया में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने कभी एक्टिंग की फील्ड में डेब्यू भी नहीं किया। बता दे धर्मेंद्र की एक बेटी साइकोलॉजिस्ट है और दूसरी डायरेक्टर है। दोनों को बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है। दोनों अपनी निजी जिंदगी को फैमिली के साथ इंजॉय करती है। दोनों को अक्सर कुछ फैमिली फंक्शन में भी सपोर्ट किया गया है।

google news

क्या करती है धर्मेंद्र की बड़ी बेटी विजेता

धर्मेंद्र की बड़ी बेटी का नाम विजेता है। बता दे धर्मेंद्र ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी अपनी बेटी विजेता के नाम पर ही विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड रखा है। विजेता ने विवेक गिल से शादी की है। विवेक गिल और विजेता का एक बेटा साहिल और एक बेटी प्रेरणा है। विजेता अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है, लेकिन उन्हें लाईमलाईट की दुनिया में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। मालूम हो कि विजेता राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेंडिंग प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर है।

कहां है धर्मेंद्र की दूसरी बेटी अजीता देओल

धर्मेंद्र की दूसरी बेटी का नाम अजीता देओल है। वह यूएस के सैन फ्रांसिस्को में एक स्कूल चलाती हैं। बता दे अजीता देओल एक साइकोलॉजी टीचर है। उन्होंने यूएस बेस्ट डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की है। शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थी और यहां अपने पति और अपनी दोनों बेटियों निकिता और प्रियंका के साथ रहती है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles