KL Rahul Birthday photos: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी केएल राहुल आज 31 साल के हो गए है। बता दे शादी के बाद यह केएल राहुल का पहला जन्मदिन है। ऐसे में जहां पत्नी अथिया शेट्टी ने देर रात केएल राहुल को सरप्राइज दिया, तो वही ससुर सुनील शेट्टी ने भी बेहद अनोखे अंदाज में अनसीन तस्वीर को साझा करते हुए दामाद केएल राहुल को जन्मदिन की बधाइयां दी। केएल राहुल की सरप्राइज बर्थडे पार्टी के साथ-साथ उनके ससुर द्वारा देर रात बेहद खूबसूरत अंदाज में दी गई जन्मदिन की बधाई इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें- Ahan Shetty Girlfriend: ये बनेंगी शेट्टी परिवार की बहू, काफी ग्लैमरस है अथिया की होने वाली भाभी
31 साल के हुए केएल राहुल
केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने देर रात उन्हें सरप्राइज दिया। इस दौरान जश्न के साथ केएल राहुल ने शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन का केक काटा। होटल के कमरे में केक काटने के जश्न के साथ दोस्तों ने भी केएल राहुल के साथ काफी मस्ती की। बता दें कि राहुल इन दिनों अपने क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी व्यस्त है। ऐसे में वह इस सरप्राइज बर्थडे पार्टी में काफी कैजुअल स्ट्राइप्ड टी-शर्ट और डेनिम में नजर आए। वही इस दौरान अथिया ने जम सूट पहना हुआ था।
View this post on Instagram
सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल को दी बधाई
दमाद के जन्मदिन पर ससुर सुनील शेट्टी ने भी बेहद अनोखे अंदाज में बधाई दी। इस दौरान सुनील शेट्टी ने केएल राहुल के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर को साझा करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- तुम्हें अपने जीवन में पाकर हम धन्य महसूस करते हैं, हैप्पी बर्थडे बाबा…। बता दे सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल को बाबा बुलाते हैं।
ये भी पढ़ें- KL Rahul की बहन खूबसूरती में नहीं है पत्नी आथिया शेट्टी से कम, नहीं यकीन तो देख ले तस्वीरें
वहीं इस दौरान अथिया शेट्टी के भाई आहान ने भी अपने जीजा केएल राहुल को जन्मदिन की बधाई दी है। केएल राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए अहान शेट्टी ने उस पर हैप्पी बर्थडे ब्रदर लिखा है।
हैप्पी बर्थडे केएल राहुल…