आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने ना सिर्फ अपनी इंसानियत के बदौलत एक खास मुकाम हासिल किया बल्कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के साथ काम करने का मौका भी हासिल किया और इन शख्स का नाम है शांतनु नायडू। शांतनु नायडू जिन्हें कुत्तों से बेहद प्यार है उन्हें पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना के दौरान हुए आवारा कुत्ते की मौत ने झंझोर दिया। उन्होंने कुत्तों की मौत और उनके बचाव कार्य पर काफी ध्यान दिया और कड़ी मेहनत के बाद एक ऐसा उपाय निकाला जिससे सड़क पर ड्राइवर को दूर से ही पता लग जाये कि आगे कुत्ता खड़ा है।
शांतनु ने आवारा कुत्तों के लिए एक चमकदार कालर बनाने का निर्णय लिया. आपको बता दें की केवल शांतनु ही नही बल्कि उनके पिता को भी कुत्तों से बेहद लगाव है ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को यह सुझाव दिया कि वह रतन टाटा को इस सम्बंध में एक पत्र लिखें। जिसके बाद शांतनु ने किसी तरह हिम्मत इक्कठा कर रतन टाटा को पत्र लिख कर भेज दिया। हालांकि शांतनु के इस पत्र का जवाब कंपनी ने दो महीने बाद दिया और उन्हें एक मीटिंग के लिए आमंत्रित किया।
आमंत्रण के बाद शांतनु रतन टाटा से मिलने मुम्बई गए। इस मीटिंग में रतन टाटा ने शांतनु को बताया कि वह उनके इस काम से बेहद इम्प्रेस हुए और साथ ही उन्हें इस काम के लिए फंड भी दिया। जिस वक्त शांतनु ने रतन टाटा से मुलाकात की उस वक़्त वह अपनी मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे और रतन टाटा से मिलने के बाद वह अपनी पढ़ाई में पूरी तरह जुट गए।
शांतनु ने मुलाकात के दौरान रतन टाटा से ये वादा किया था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करते ही उनके साथ काम करेंगे और जैसे ही उनकी पढ़ाई पूरी हुई रतन टाटा ने उन्हें खुद फोन कर पूछा कि क्या वह उनके साथ काम करना चाहेंगे। जिसके जवाब में शांतनु ने गहरी सांस भरते हुए उन्हें हाँ कहा और उनके साथ काम में जुट गए। आपको बता दें कि वर्तमान में शांतनु आवारा कुत्तों के लिए चमकदार कालर डिज़ाइन करने का काम करते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024