राशिफल 21 फरवरी 2021: इन राशियों के आज का दिन खास रहने वाला है, जाने आज का राशिफल
मेष राशि
आमदनी के हिसाब से दिन सामान्य रहेगा । खर्च भी नियंत्रण में होगा तथा सोच समझकर किया जाएगा । रोजमर्रा के कामों में दिल नहीं लगेगा थकान , महसूस होगी ।
वृष राशि
अच्छी कमाई के आसार हैं तथा निवेश के लिए प्रयासरत रहेंगे। धन का व्यय मुख्यत: सुरक्षा के लिए खरीदी गई वस्तु पर होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित लोग अपना काम सफलतापूर्वक कर पाएंगे ।
मिथुन राशि
ब्याज पर पैसे लगाने वाले लोग लाभ में रहेंगे । शत्रु से द्वेष रहेगा तथा कठोर वाणी का प्रयोग करेंगे । अंत में एकांतवास मन को शांति प्रदान करेगी।
कर्क राशि
नौकरी में परिवर्तन के आसार हैं । आमदनी सामान्य रहेगी । संतान से बहस में ना उलझे । रोजमर्रा के कामकाज में ज्यादा जोश अनुपस्थित रहेगा फलता काम करने में ज्यादा समय लगेगा ।
सिंह राशि
सुखद यात्रा के योग नहीं है अतः यात्रा करने से बचें वरना यह कष्टदायक हो सकती है । आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास सफल साबित होगा ।
कन्या राशि
निरंतर प्रयास आपके कामकाज के अवरोध को दूर करेगी । कामकाज में जोश तथा फुर्ती रहेगी । कमाई होने की संभावना बन रही है लेकिन साथ ही बड़े खर्चे होने का भी डर है । सामाजिक रिश्ते बेहतर होंगे ।
तुला राशि
आर्थिक रूप से समय आपके अनुकूल रहेगा। कूटनीतिक रूप से कामकाज में ध्यान लगाएं । तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें सोच समझ कर जवाब दें । आपके प्रयास सफल साबित होंगे ।
वृश्चिक राशि
आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी । आर्थिक लाभ को बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयास करने होंगे । नई पार्टनरशिप के लिए बात बढ़ाने का उचित समय है ।
धनु राशि
वैचारिक रूप से मन को स्थिर करें । आज का समय किसी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है । बड़े खर्च की भी संभावना है । स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें तथा प्रतिक्रिया देने के बजाय मौन को चुने।
मकर राशि
विद्यार्थियों का पढ़ाई में रुचि बढेगा । दिखावा करने से बचें । प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय है । मित्रों के साथ व्यवहार में सुधार लाने की आवश्यकता है ।
कुंभ राशि
मन से किए गए कार्य सफल होंगे । हालांकि मानसिक सुकून का अभाव दिख रहा है । किराएदार द्वारा धन प्राप्ति की संभावना है । आर्थिक रूप से भी समय अच्छा रहेगा।
मीन राशि
धन प्राप्ति आसानी से होगी । भाग्य आज आप पर मेहरबान रहेगा । मन प्रसन्न रहेगा क्योंकि आपके द्वारा किए गए कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे । असहनीय परिस्थितियां सहायक बनेंगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024