Thursday, December 7, 2023

26 दिसंबर राशिफल: आज से इन चार राशियों का होगा कष्ट अंत, अचानक चमकेगी इनकी किस्मत।

मेष , सिंह राशि।

आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ लेकर आया है। आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। आपका मन का हर एक सोचा हुआ कार्य सफलता पूर्वक सच और पूरा होगा। आपके कार्यों में आपके घार वाले आपके बहुत मदद करेंगे। आपके कामों में उन्नति देख आपसे आपके आस पड़ोस के लोगों से भी आपको प्यार मिलेगा। आपके घर में होगी धन की वर्षा खुद माता लक्ष्मी चल कर आएगी आपके घर। आपका कोई भी कार्य जिसको आप पहले शुरू किए थे जो बहुत दिनों से किसी कारण बस रुका हुआ था तो आज वो कार्य सफलता पूर्वक हो जाएगा। आपकी घर की आर्थिक ज़िन्दगी में सुधार हो जाएगा । बिजनेस व्यापार में आपको दिन दुगीनी रात चौगुनी होगा।

आप अपने बिजनेस को और आगे आगे बढ़ाने के लिए खरीद बिक्री करना चाहते है तो उसके लिए आज का ये दिन शुभ होगा। आपका पूरा समय सिर्फ धन दौलत के कार्यों में पूरा होगा। कोई भी कार्य को आप अकेले ही सोचकर नहीं करें। अपने पार्टनर और घर वालों का सलाह लेकर ही कोई कार्य का शुरुआत करें। अगर आपके ऊपर कोई कानूनी कार्यवाइ है तो आज वो हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। पढ़ने में आपको बहुत मन लगेगा ।

आपको आज नौकरी को लेकर नई खुशखबरी मिल सकती है। आपको अपने पढ़ाई लिखाई को लेकर उसमें बहुत मेहनत करना होगा। आपके मन में कोई ऐसा कार्य आएगा जिससे आपको अत्यधिक धन की प्राप्ति होगी। गरीबों को घर के पास से भुखें ना भेजें। आप किसी गरीब अशहाय को रोजगार देंगे। अचानक से आपको आपके बिजनेस में डबल फायदा हो सकता है। आपकी किस्मत आज आपके लिए सरकारी नौकरी लेकर आ सकती है ।

 
whatsapp channel

तुला और धनु राशि।

आज का दिन आपके लिए बहुत यादगार होगा । किस्मत में होगी अचानक से पलटवार । धन की होगी वापसी। घर वाले के नजर में आपका मान और सम्मान दोनों बढ़ जाएगा । व्यावसाय में आपको ढेर सारी उन्नति होगी। नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते है जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। शादी शुदा जिंदगी में खुशहाली होगी। आपके बच्चे की तरफ से आपको स्कूल से खुशखबरी मिल सकता है। आने वाले दिन आपके लिए राजा महाराजा की तरह ज़िन्दगी होगी। बहुत दिन से बिगड़ा हुआ सेहत आपका आज ठीक हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी का ढेर सारा प्यार मिलेगा। ज़िन्दगी में कोई समस्या नहीं आएगी। बिजनेस में दुगना फायदा होगा ।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles