यूक्रेन और रूस (Ukraine And Russia War) के बीच लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रूस अब यूक्रेन की तरफ आक्रमक रुख अपना रहा है। वही दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर ली है। दरअसल इस बात का खुलासा सेटेलाइट के जरिए आई तस्वीरों (Ukraine And Russia War Satellite Image से हुआ है। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ कि यूक्रेन की राजधानी की तरफ रूस की विशाल सेना आगे बढ़ रही है। उनके उत्तर में 64 किलोमीटर लंबी रूसी सेना का काफिला मौजूद है, जिसके चलते कहा जा रहा है कि रूस यूक्रेन बड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है।
Satellite images show large unit of Russian troops near #Kyiv. Hundreds of vehicles, around 40 miles NW of the capital. #Ukraine ????️????@maxar https://t.co/ZUmqXaa16Z pic.twitter.com/76uhzZcmZb
— Christoph Koettl (@ckoettl) February 27, 2022
क्या रुस कर रहा है बड़े युद्ध की तैयारी?
बता दे अमेरिकी कंपनी मैक्सार ने सोमवार को इस मामले में साझा की गई जानकारी में बताया कि पुतिन की सेना के तेवर खतरनाक हो गए हैं। मैक्सार के सैटेलाइट तस्वीरों में यह भी नजर आया कि बाहरी क्षेत्रों में पहुंचे काफिले की लंबाई पहले की तुलना में और बढ़ गई ।है वहीं बातचीत में कंपनी ने इस बात का खुलासा किया कि विशाल सैन्य काफिले में बख्तरबंद हथियार, तोपों समेत कई अन्य वाहन भी शामिल है। कंपनी की ओर से इन तस्वीरों को साझा करते हुए बताया गया है कि काफिला एंटोनोव एयरवेज से लेकर प्रिबर्स्क के उत्तर तक मौजूद है।
सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
इन तस्वीरों से इस बात का खुलासा हो रहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेन पर कई मोर्चो के तहत हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और राजधानी कीव की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। काफिले में सैकड़ों बख्तरबंद गाड़ियां और कई टैंक है। हथियारों से लैस टैंकों में तबाह करने का भरपूर सामान लगा हुआ है। यह लश्कर कि उसे सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है या नहीं रूस अब तबाही के मूड में नजर आ रहा है।
सबसे बड़ी लड़ाई के मूड में रुस
रूस के रुख को देखकर यह साफ लग रहा है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जमीन पर सबसे बड़ी लड़ाई रूस छेड़ने की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसे अप्रत्याशित कड़े विरोध से भी जूझना पड़ रहा है। हालांकि सोमवार को यूक्रेन में शांति रही, लेकिन पूर्वी यूक्रेन के कई शहरों में धमाके और गोलीबारी की आवाज लगातार गूंजती रही। दहशत के डर से युक्रेनी परिवार आश्रय ओवर बेसमेंट में सिमट गए हैं। सेना की तादाद के मामले में यूक्रेन रूस से काफी पीछे है, लेकिन आत्मविश्वास के मामले में जेलेंस्की सही और सटीक फैसले ले रहे हैं। वह लगातार रूस की सेना का मुकाबला करने की बात भी कह रहे हैं।
गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन मौजूदा सरकार को हटाकर अपनी पसंदीदा शासन वहां ठोकने की फिराक में लगे हुए हैं। वहीं यूक्रेन सरकार यूक्रेन सरकार किसी भी सूरत में हटने के मूड में नहीं है। अमेरिका समेत दुनिया भर के तमाम देश उन्हें बार-बार चेतावनी भी दे रहे हैं, लेकिन रूस पर इन सब का कोई असर होता नहीं नजर आ रहा। रूस किसी भी तरह से यूक्रेन की हिम्मत तोड़ना चाहता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024