युवाओं का दिल चुराने आई Royal Enfield shotgun 650 , डिजाइन और स्पेसिफिकेशन है शानदार

Royal Enfield shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड ने गोवा में अपनी वार्षिक राइडर मेनिया इवेंट में हिमालय 450 शेड्यूल पर्पज मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा एक और जबरदस्त बाइक को उतारा गया है जिसका नाम है Royal Enfield shotgun 650। बता दे कि इसका लुक और डिजाइन काफी शानदार है।

Royal Enfield shotgun 650 कि केवल 25 यूनिट्स होगी उपलब्ध

बता दे की मोटरसाइकिल फैक्ट्री कस्टम है और इसकी केवल 25 यूनिट्स का प्रोडक्शन ही किया जाएगा। हालांकि यह प्रोडक्शन स्पीक मॉडल के स्टाइल का प्रिव्यू दिखता है। इसकी कीमत 4.25 लाख रुपए है और इस 25 यूनिट की डिलीवरी साल 2024 की जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।

Also Read:Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

यह 25 कस्टमर ग्लोबल लेवल पर शॉटगन 650 के मालिक बन सकते हैं।Royal Enfield shotgun 650 कंपनी की चौथी 650 सीसी ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी। जबकि इंटरसेप्टर 650, कंटिजेंट 650 और सुपर मीडिया 650 मार्केट में पहले से मौजूद है।

whatsapp channel

google news

 

Royal Enfield shotgun 650 के स्पेसिफिकेशन

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 इस प्लेटफार्म पर आधारित है जो सुपर मीटीयर 650, interceptor 650 और Continental GT 650 के लिए इस्तेमाल किया जाता है।इसमें 647.95 सीसी ऑयल कोल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलने की संभावना है। जो की 47.65 PS की अधिकतम पावर और 52 NM का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। ब्रेकिंग के लिए बायब्रे फ्रंट और रियल डिस्क ब्रेक इसमें मिलेगा।

जानीए इसका डाइमेंशन डिटेल

सामने जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm, और ऊंचाई 1105mm होने वाला है। हालांकि आधिकारिक डिटेल्स का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। इस बाइक के सेट की ऊंचाई ज्यादा हो सकती है और मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1465mm तक हो सकता है. बता दे कि इसका डिजाइन काफी सुंदर होगा और इस बाइक को पीले रंग में तैयार किया गया है जबकि बाइक के ही अन्य हिस्से ब्लैक कलर में दिए गए हैं।

Share on