नहीं पड़ेगी 5G के लिए सिम बदलने की जरूरत, इन 8 शहरों में शुरु हुई 5G सेवा, जाने पूरी डिटेल

5G Service In India: भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5G सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब यूजर्स के दिमाग में एक सवाल घूम रहा है कि क्या उन्हें 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए सिम को बदलने की जरूरत है, तो बता दें कि नहीं… इसके लिए यूजर्स को अपना 4जी सिम बदलने की जरूरत नहीं है। मौजूदा एयरटेल 4g सिम 5G की तरह ही काम करेगा। यह सेवा सबसे पहले राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई के साथ-साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के ग्राहकों के लिए शुरू की गई है।

कितनी होगी 5G सर्विस की स्पीड

जानकारी के मुताबिक 5G सेवा की स्पीड मौजूदा स्पीड की तुलना में 20 से 30 गुना ज्यादा होगी। इसके साथ ही कस्टमर्स को शानदार वॉइस एक्सपीरियंस और सुपरफास्ट कॉल कनेक्टिविटी की सुविधा भी इसमें मिल जाएगी। ऐसे में जिन ग्राहकों के पास 5G स्मार्टफोन है, वह अपने मौजूदा डाटा प्लान पर हाई स्पीड एयरटेल प्लस का आनंद भी उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि जब तक रोलआउट अधिक व्यापक नहीं हो जाता। ऐसे में अब उपभोक्ता 5G तकनीक से 4जी की तुलना में 10 गुना बेहतर स्पीड के साथ अब 5जी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

5G सर्विस को लेकर यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि यह 4G की तुलना में 10 गुना तेज स्पीड से डाउनलोड और 3 गुना अधिक स्पेक्ट्रम क्षमता देगी। वहीं इस मामले पर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि- सरकार अगले 6 महीने में 200 शहरों में 5जी सर्विस को लांच करने की तैयारी कर रही है।

किन शहरों में शुरू हुई 5G सेवा

5जी सर्विस इस देश के 8 बड़े शहरों में शुरू की जा चुकी है। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई का नाम भी शामिल है। इसके अलावा चेन्नई, सिलीगुड़ी, हैदराबाद, बेंगलुरु, वाराणसी और नागपुर के लोगों को भी 5G सेवा की स्पीड मिल गई है। इसकी स्पीड मौजूदा इंटरनेट स्पीड से 20 से 30 गुना अधिक बताई जा रही है।

whatsapp channel

google news

 

इस जानकारी को साझा करते हुए भारतीय एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्ठल ने बताया कि “हमारा समाधान किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम पर काम करेगा, जो ग्राहकों के पास है। उनका यह भी कहना है कि एयरटेल 5G प्लस आने वाले सालों में लोगों के संवाद रहने, काम करने, कनेक्ट होने और खेलने के तरीके को एक अलग स्पीड के साथ परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है”

बता दे एयरटेल 5G प्लस एक ऐसी तकनीक पर काम करता है, जिसे दुनिया की सबसे विकसित इको सिस्टम के साथ व्यापक स्वीकृति प्राप्त है। यह सुनिश्चित करता है कि भारत में सभी 5G स्मार्टफोन एयरटेल नेटवर्क पर निर्बाध रूप से काम कर सके। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखता है कि यह अपने क्षेत्र में 5G सिंगनल प्राप्त करने वाले एयरटेल ग्राहक 5G पर स्विच कर सकते हैं, लेकिन अगर वह पाते हैं तो 5G बहुत ज्यादा डाटा कंज्यूम करता है, तो ऐसे में वह 4जी नेटवर्क पर वापस जा सकते हैं। 5जी सर्विस को चुनना ग्राहक की अपनी इच्छा पर निर्भर है।

किन हैंडसेट में है 5जी सर्विस

रिपोर्ट के मुताबिक Apple, Xiaomi, Vivo, Samsung, Oppo OnePlus और Realme के 5G मॉडल Airtel 5G Plus सेवा के सपोर्टिव बताये जा रहे हैं। मालूम हो कि एयरटेल 5जी प्लस के जरिये आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिं, मल्टीपल चैटिंग, गेमिंग, फोटोज अपलोड करने और वीडियो डाउनलोड करने आदि के लिए सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस मिलेगी।

Share on