इन शहरों के लिए नहीं मिल रही कंफर्म टिकट, तो आज ही इस ट्रेन से करें यात्रा, देखें ट्रेन का रुट

Indian Railway Special Train: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है इसके साथ ही दूसरे राज्यों में नौकरी करने गए लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में होने वाली भीड़ और टिकटों की पहले से हो गई बुकिंग के चलते कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। वही तत्काल कोटे के टिकट भी पलक झपकते ही खत्म हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में दिवाली और छठ के मौके पर दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देश के तमाम हिस्सों में रह रहे लोग जो अपने घर वापसी करना चाहते हैं, उन्हें भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। इस कड़ी में भारतीय रेलवे ने 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट ना मिलने की समस्या से निजात मिलेगी।

किन रुटों पर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे द्वारा इस मामले में साझा जानकारी में बताया गया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, भागलपुर-दाना इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों में 80 से 200 तक वेटिंग चल रही है। तत्काल कोटे की टिकट भी कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल, भागलपुर के रास्ते मालदा-मुंबई ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

क्या है भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का रुट

भागलपुर और दिल्ली के बीच तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें से ट्रेन संख्या 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन होगी। बता दे कि ये ट्रेन दिल्ली से 23 और 26 अक्टूबर को रवाना होगी, जबकि यह भागलपुर से दिल्ली के लिए 24 और 27 अक्टूबर को रवाना होगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल तीनों क्लास की बोगी को शामिल किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और रात तक पटना पहुंचेगी। इसके अलावा जमालपुर अगले दिन सुबह 5:27 पर, सुल्तानगंज 6:00 बजे और भागलपुर सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ओर भागलपुर से यह ट्रेन 9:45 पर रवाना होगी, जो सुल्तानगंज 10:20 पर, जमालपुर 11:00 बजे और पटना दोपहर 2:30 पर पहुंचेगी। भागलपुर से किऊल के बीच यह ट्रेन अभयपुर में रुकेगी। दिल्ली से भागलपुर 22 घंटे और भागलपुर से दिल्ली 1210 किलोमीटर की दूरी 21 घंटे में तय करेगी।

whatsapp channel

google news

 

भागलपुर के लिए चलने वाली दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा दूसरी स्पेशल ट्रेन 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी, जो दिल्ली से 21 और 25 अक्टूबर को रवाना होगी। वहीं, भागलपुर से यह ट्रेन 22 और 26 अक्टूबर को चलेगी। बता दे इसमें 24 कोच की ट्रेन होंगे और इसमें भी जनरल, स्लीपर और एसी तीनों श्रेणी की बोगियां रहेगी।

समय सारणी के मुताबिक यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और भागलपुर अगले दिन सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी। दूसरी ओर भागलपुर से 9:45 बजे रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 6:45 बजे पहुंचेगी।

तीसरी पूजा स्पेशल ट्रेन कौन सी है

इसके अलावा तीसरी स्पेशल ट्रेन तीसरी ट्रेन 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जो दिल्ली से 22 अक्टूबर को और भागलपुर से 23 अक्टूबर को रवाना होगी। बता दे इस ट्रेन में भी 24 कोच होंगे, लेकिन इसमें सभी 22 कोच जनरल क्लास के जोड़े गए हैं। ये दिल्ली से सुबह 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दूसरी ओर भागलपुर से 9:45 बजे रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 6:45 बजे सुबह पहुंच जाएगी।

मालदा-मुंबई व आनंद विहार टर्मिनल के बीच पूजा स्पेशल

इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल-2 मालदा टाउन ट्रेन संख्या 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल से मालदा टाउन के बीच भागलपुर होकर दोनों दिशाओं की बीच चलाई जायेगी। बता दे ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 17 अक्तूबर और 24 अक्तूबर को रवाना होगी, जबकि मालदा टाउन से यह ट्रेन 19 एवं 26 अक्तूबर को चलेगी।

बात इसकी समयसारणी के आधार पर करें तो बता दे कि ये छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन सोमवार को 11:05 बजे पूर्वाह्न में रवाना होगी, जबकि मंगलवार को शाम 7:07 बजे भागलपुर पहुंचकर 7:12 बजे मालदा के लिए रवाना होगी। ये पूजा स्पेशल ट्रेन पटना होकर चलने वाली यह ट्रेन भागलपुर के अलावा किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज में भी रुकेगी। मालदा टाउन से यह ट्रेन बुधवार को दिन के 12.20 बजे रवाना होगी और शाम 3.38 बजे भागलपुर पहुचेगी।

बता दे दोनों दिशाओं में चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन पांच-पांच फेरा लगाएगी। इसमें यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मालदा से 31 अक्तूबर, 07, 14, 21 एवं 28 नवंबर को चलेगी और 01, 08, 15, 22 व 29 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। खास तौर पर इस ट्रेन में मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस की रैक का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 6 जेनरल, 11 स्लीपर, 4 एसी-3 और 1 एसी-2 सहित कुल 24 बोगियां होगी।

बता दे ये ट्रेन मालदा से सुबह 9:05 बजे रवाना होगी और भागलपुर दिन के 12:51 बजे पहुंचकर दोपहर 3:56 बजे वहां से रवाना हो जाएगी। बता दे ये ट्रेन किऊल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ होते हुए मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जायेगी।

Share on