Sharman Joshi Net Worth And Love Story: 3 ईडियट्स फिल्म में राजू रस्तोगी का किरदार निभाने वाले शरमन जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी दमदार अदाकारी के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है। शरमन जोशी ने एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। दरअसल वह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में जब एक्टिंग की दुनिया में डेव्यू करने का मन बनाया तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शरमन जोशी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। महज 21 साल की उम्र में वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर विलेन की बेटी को दिल दे बैठे थे।
शरमन जोशी का बॉलीवुड सफरनामा
थिएटर के जरिये शरमन जोशी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस दौरान पहले थिएटर में एक्टिंग की बारीकियां सीखी और इसके बाद साल 1999 में फिल्म गॉडफादर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म के साथ 6 नेशनल अवॉर्ड भी मिले। इसके बाद शरमन को बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर आने लगे और उनके करियर की गाड़ी सरपट दौड़ने लगी। इस दौरान शरमन गोलमाल, स्टाइल, 3 इडियट, रंग दे बसंती, एक्सक्यूज मी जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाते नजर आए। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा पहचान उन्हें रंग दे बसंती और 3 इडियट फिल्म से मिली।
ये भी पढ़ें– एक फिल्म के लिए तो 40 बार ऑडिशन’, काफी मुश्किल भरा है थ्री इडियट्स’ के ‘राजू’ का फिल्मी करियर
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शरमन जोशी को फिल्म फरारी की सवारी के लिए 40 ऑडिशन देने पड़े थे और इसके बाद इस फिल्म में उनका सिलेक्शन हुआ था। शरमन जोशी अब तक बैक-टू-बैक कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उनके करियर की गाड़ी हमेशा चलती ही रही है।
दिलचस्प है शरमन जोशी की लव स्टोरी
शरमन जोशी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिलचस्प लव स्टोरी का भी खुलासा किया था और बताया था कि पहली नजर में ही वह प्रेरणा को दिल दे बैठे थे। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई और बाद में शादी तक पहुंची। शरमन जोशी और प्रेरणा की पहली मुलाकात साल 1999 में कॉलेज में हुई थी और उसके बाद एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली थी। बता दे शरमन जोशी की पत्नी प्रेरणा बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है।
ये भी पढ़ें- 3 Idiots-2: आ रहा है ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल, Kareena Kapoor ने शेयर किया Video, देखें
शरमन जोशी की नेटवर्थ
बात शरमन जोशी के लाइफस्टाइल की करें तो बता दें कि वह बेहद लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शरमन जोशी 105 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने फिल्मों के जरिए यह करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। शर्मन जोशी अपनी हर फिल्म के लिए काफी मोटी रकम फीस के तौर पर लेते हैं।