पाकिस्तान के 23 साल का अब्दुल्‍ला ने किया 65 साल की एरियाना से शादी, जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान में इन दिनों एक शादी चर्चा का विषय बन गई है और चर्चा हो क्यों ना यहां पर एक 23 साल के लड़के ने 65 साल की उम्र दराज महिला से शादी कर ली है। इसके बाद यह खबर पूरे पाकिस्तान से लेकर विश्व भर में फैल गया है हर कोई जानना चाहता है कि आखिर 23 साल के अब्दुल्ला ने अपने से 42 साल बड़ी महिला से क्यों शादी की है।

अब्दुल्ला नाम के शख्स और महिला दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए हुई थी। अब्दुल्ला पेशे से पेंटर हैं। उन्होंने हाल ही में चेक रिपब्लिक की एरियाना से शादी की है। वही अब्दुल्लाह पाकिस्तान के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि फेसबुक पर अब्दुल्ला ने एरियाना को फ्रेंड रिक्वेस्ट के साथ मैसेंजर पर मैसेज भी भेजा था। इसके बाद इन दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी और फोन पर भी बातें करने लगे। एरियाना पिछले साल से वीजा के लिए कोशिशें कर रही थी लेकिन हर बार उनकी कोशिश नाकामयाब रहीं।

इधर पाकिस्तान के अब्दुल्ला भी कई बार वीजा के लिए ट्राई किए लेकिन उनका वीजा हर वक्त रिजेक्ट कर दिया जाता था। आखिरकार कई फोन कॉल के बाद हरियाणा के देश में स्थित पाकिस्तानी दूतावास हरकत में आया। एरियाना से आखिरकार अब्दुल्ला मिल ही गए इसके बाद अब्दुल्ला से शादी के बाद एरियाना ने इस्लाम कबूल कर लिया है दोनों ने 3 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी की है।

चेक रिपब्लिक में रहेंगे अब्दुल्ला

पाकिस्तान में रहकर अब्दुल्ला पेंटर का काम करते थे अब वह अपनी पत्नी के साथ चेक रिपब्लिक में ही पेंटर का काम करेंगे। वही उनकी पत्नी एक रिटायर्ड स्कूल टीचर है। अपने पति को इंग्लिश सिखाते-सिखाते उन्होंने खुद उर्दू और पंजाबी सीख ली है। अब्दुल्ला के लिए अपने माता-पिता को शादी के लिए मनाना कोई मुश्किल काम नहीं था उनके माता पिता बहुत ही आसानी से मान गए और इन दोनों ने खुशी-खुशी शादी कर ली। अब्दुल्ला के मुताबिक उनके माता-पिता उनकी पत्नी को बहुत सपोर्ट करते है ढेर सारा प्यार भी करते हैं।

whatsapp channel

google news

 

अब्दुल्ला का एक सपना

शादी के बाद बस अब्दुल्ला का एक ही सपना बचा है कि वह पिता बन जाए। इसके लिए वह विकल्पों को तलाश कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी पत्नी की अधिक उम्र होने की वजह से उन्होंने ऐसा करने के लिए मना किया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान का शहर गुजरांवाला देश का ऐसा पांचवा शहर है जहां पर आबादी सबसे ज्यादा घना है। यह महाराजा रंजीत सिंह का जन्म स्थान है।

Share on