बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान और बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा की शादी (Zareen Khan And Shivashish Mishra Marriage) की खबरें खासा सुर्खियों है। दोनों बीते एक साल से एक-दूसरे को डेट (Zareen Khan And Shivashish Mishra Love Affairs) कर रहे हैं। वहीं अब दोनों की शादी की खबरें लगातार चर्चाओं में छाई हुई है- खबरों की माने तो दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश है और शादी का प्लान भी बना रहे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि अभी तक दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
शादी पर जरीन खान का खुलासा
हाल ही में जरीन खान (Zareen Khan) से शिवाशीष मिश्रा (Shivashish Mishra) के साथ शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की। मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान जरीन खान ने इसके जवाब में कहा कि- फिलहाल कोई शादी नहीं होने जा रही है। उन्होंने माना कि वह और शिवाशीष एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और हर पल को काफी इंजॉय कर रहे हैं। उनके रिश्ते को एक साल हो चुका है और अभी भी वह एक-दूसरे को समझ रहे हैं। जरीन खान ने कहा कि उनकी और शिवाशीष की सोच काफी मिलती है।
शादी के स्टैंप की जरूरत नहीं
वहीं शादी के सवाल को लेकर जरीन खान ने कहा कि- वह शादी को लेकर काफी अलग राय रखती है। वह शादी के ठप्पे से ज्यादा साझेदारी में विश्वास रखती है, क्योंकि शादी इस बात की गारंटी नहीं है कि जो इंसान आपकी लाइफ में है वह हमेशा रहेगा।
इस दौरान बातचीत ने जरीन खान ने उन्हें ट्रोल करने वाले और सोशल मीडिया हेटर्स को भी एक मैसेज दिया। जरीन खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मानना है कि- कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।