बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री (Hollywood Industry) तक कई ऐसी अदाकाराएं हैं, जिन्हें कई बार अपने फैशन के चलते उप्स मोमेंट (Actress Oops Moment) का शिकार होना पड़ता है। फैशन के चक्कर में ये अदाकाराएं ऐसे आउटफिट कैरी कर लेती है, जिसके कारण इन्हें हजारों की भीड़ में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। हाल फिलहाल एक इटैलियन एक्ट्रेस जैना ड्रिडी के उप्स मोमेंट (Zaina Dridi Oops Moment) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें ये तस्वीरें रोम फिल्म फेस्टिवल की है, जिसमें मनोरंजन जगत की कई अदाकारा ने शिरकत की है। रोम फिल्म फेस्टिवल में इटैलियन एक्ट्रेस जैना ड्रिडी भी शामिल हुई है। जैना ड्रिडी इस दौरान फ्रंट कट लोंग वेवी गाउन में नजर आई। हालांकि यह गाउन उनके लिए उस वक्त आफत बन गया, जिस समय यह हवा के चलते उड़ने लगा और एक्ट्रेस वॉडरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई।
जैना ड्रिडी की वेवी ड्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस इस दौरान अपनी ड्रेस के चलते लोगों के सामने शर्मिंदा हो गई है। दरअसल रेड कारपेट पर जैसे ही एक्ट्रेस अपनी अदाओं के जलवे दिखाती हुई नजर आती है, तभी उनकी यह बेबी ड्रेस लहराती हुई हवा में उड़ने लगती है, जिसके बाद एक्ट्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। हालांकि एक्ट्रेस इस दौरान अपने चेहरे पर स्माइल लाते हुए अपनी शर्मिंदगी को छुपाती हुई नजर आती हैं।
बता दे ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को इस तरह के उप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी रोम फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस सामंथा कैपिटो अपने स्पलिट गाउन के चलते उप्स मोमेंट का शिकार हो गई थी।