Ye Rista Kya Kahlata Hai Latest Episode: काफी लंबे समय से टीआरपी के लिस्ट में टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हुए टीवी सीरियल यs रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अपने बेटे अबीर को घर लाता है, जहां उसकी दादी मंजरी उस पर जमकर प्यार लुटाती है, तो अभिमन्यु भी बेटे को महंगी-महंगी चीजें दिखाकर लुभाता नजर आता है। यह सब देख कर आरोही जल भुन जाती है और रूही भी अभिमन्यु से नाराज हो जाती है। बेटे को पाने की चाहत में अभिमन्यु की बेटी रूही से दूरियां बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अबीर से बढ़ती नजदीकियां क्या अभिमन्यु को बेटी से दूर कर देंगी? वही अक्षरा और अभिनव अपने बेटे अभिमन्यु की कस्टडी पाने के लिए लगातार अलग-अलग कोशिशें कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बेटे को पाने के लिए अभिनव को डुटाने होंगे 60 लाख
आज के ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में आप देखेंगे कि सुरेखा अभिनव की काबिलियत पर सवालों की बौछार करती नजर आती है। इस दौरान वह कहती है कि अबीर की तुम अच्छे से परवरिश नहीं कर सकते। उसकी यह बात मुस्कान सुन लेती है और अपने भाई का पक्ष लेते हुए वह सुरेखा को उसकी खूबियां गिनाना शुरू कर देती है। वहीं दूसरी तरफ अभिनव अपने बेटे अबीर के लिए कस्टडी खर्च जोड़ना शुरु कर देता है, जो टोटल 60 लाथ का निकलता है। यह रकम सोचते ही अभिनव हैरान हो जाता है और सोचता है कि वह इतनी बड़ी रकम कहां से और कैसे जुटाएगा, लेकिन इस दौरान वह अपना हौसला नहीं टूटने देता और खुद को कमाने और बेटे के लिए इस रकम को तैयार करने का हौसला बंधाता नजर आता है।
View this post on Instagram
अबीर के लिये अभिमन्यु के बगल में कमरा बनवायेगी मंजरी
वहीं दूसरी ओर अबीर के घर में आने से मंजूरी की खुशी सातवें आसमान पर है। वह अभिमन्यु के कमरे के बगल में ही अपने पोते अबीर का कमरा भी बनवाने की बात कहती है। मंजरी कि इस बात से यह लग रहा है कि वह सोच रही है कि केस हर हाल में उनके पक्ष में ही होगा।
View this post on Instagram
नीलम्मा को उदयपुर बुलायेगी अक्षरा
वहीं दूसरी ओर अक्षरा नीलम्मा को उदयपुर आने का इनविटेशन देगी। अक्षरा के घर वाले भी नीलम्मा के आने पर उसका जोर शोर से स्वागत करेंगे। सुरेखा नीलम्मा के लाए हुए तोहफों की बेइज्जती करेगी, लेकिन अक्षरा उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी और उनका मुंह बंद कर देगी। वही अभिनव को अपनी कार की पहली बुकिंग मिलेगी, जो बिरला हाउस की होगी। बिरला हाउस पहुंचते ही अभिनव की मुलाकात अभिमन्यु से होगी। अभिमन्यु अभिनव को ₹500 बुकिंग के देगा, जिस पर अभिनव उससे ₹1 और देखने के लिए कहेगा रहेगा।
अभिवन उसे बतायेगा कि यह उसकी पहली बुकिंग है, तो वह चाहता है कि ₹1 और दे ताकि शगुन हो जाए। अभिनव की बात सुनने के बाद अभिमन्यु उसे एक रुपए निकाल कर उसकी सारी इच्छाएं पूरी होने की बात कहता नजर आएगा। हालांकि इस दौरान वे यह भी कहेगा कि लेकिन वह चाहता है कि उसकी बस एक ही इच्छा पूरी ना हो। वह उससे उसका बेटा कभी ना छीन पाए।
अबीर को मंहगी चीजे दिखा रिझायेगा अभिमन्यु
ऐसे में आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु अबीर को जहां महंगे-महंगे जूते दिखा कर अपनी और रिझाने की कोशिश करेगा, तो वही यह सब देखकर अक्षरा नाराज हो जाएगी। दूसरी ओर आरोही अबीर को भड़काती नजर आएगी और कहेगी कि रुही को अबीर का आना अच्छा नहीं लगता। यह सब सुनकर अबीर अभिमन्यु से अपने घर वापस जाने की बात कहेगा। अब ऐसे में यह रिश्ता असल मायने में क्या कहलायेगा… यह आपको अगले एपिसोड में ही पता चलेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024