Armaan Malik के बेटे ने की स्कूल में चोरी, पकड़े जाने पर बताया- दूसरी मां ने सिखाया है चोरी करना; देखें Video

Armaan Malik Son Video Viral: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी और अपनी दोनों पत्नियों के साथ होने वाले हर दिन का फैमिली ड्रामा अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर दिखा लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं। हाल ही में अरमान मलिक ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज अपने ब्लॉग्स के जरिए लोगों के सामने खोले थे। वहीं अब अरमान मलिक ने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका बड़ा बेटा चिरायु अपने स्कूल से कुछ चोरी करके आया है। उसके चोरी के खुलासे के बारे में सुनने के बाद पायल मलिक भड़क गई है। इतना ही नहीं उसने सरेआम अपने बेटे चिरायु की पिटाई भी कर दी है।

चिरायु मलिक ने की स्कूल में चोरी

अरमान मलिक की तरह ही उनका बेटा चिरायु भी यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करता है। चिरायु के ब्लॉग में भी फैमिली डेली रूटीन के बारे में ही कंटेंट दिखाए गए होते हैं। हाल ही में चिरायु ने अपने ब्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उसके स्कूल से चोरी करके आने का है। वही इस ब्लॉग में यह दिखाया गया है कि किस तरह चिरायु स्कूल में से चोरी कर कर लाता है और घर पर पायल के सामने यह पूरा खुलासा हो जाता है।

कृतिका ने सिखाई चिरायु को चोरी

बता दे चीकू के इस चोरी कारनामे की सारी पोल उसके नितिन चाचा ने खोली है। नितिन ने बताया है कि भाभी यह लड़का स्कूल से बच्चों की किताबें चोरी करके लाता है। यह सब सुनकर पायल भड़क जाती है और इसके बाद चीकू पर जोर से चिल्लाती है। वह उससे पूछती है कि- आखिर उसे चोरी करना किसने सिखाया? जिसके बाद जवाब में वह कृतिका का नाम लेता है और कहता है कि- कृतिका मम्मा ने चोरी करनी सिखाई है।

यह सुनकर कृतिका हैरान हो जाती है और कहती है- मैंने इसे कुछ नहीं सिखाया… मैंने तो सिर्फ अपनी कहानी बताई थी कि हम दुकान से टॉफी उठाकर ले आया करते थे। सारी बातें सुनने के बाद पायल का गुस्सा और भी बढ़ जाता है और वह चीकू पर धड़ाधड़ थप्पड़ों की बरसात कर देती है। इस दौरान वह चीकू पर चिल्लाती भी है। आज तू स्कूल में चोरी कर रहा है, कल तू घर में पैसों की चोरी करेगा… फिर गाड़ी बेच देगा।

इतना ही नहीं पायल  अपने बेटे चीकू से ये भी कहती है- तेरी क्लास टीचर को पता चलेगा कि तूने क्लास में चोरी की है, तो हमारी कितनी बदनामी होगी… वह लोग क्या सोचेंगे कि यह इतने बड़े यूट्यूबर होकर चोरी करना सिखाते हैं… तुझे स्कूल से रस्टिकेट कर दिया जाएगा। इतना सब कुछ कहने के बाद पायल उसे समझाती है और दुबारा चोरी ना करें।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।