5 महीने में दूसरी बार प्रेगनेंट अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका, पहली पत्नी पायल का शॉकिंग रियेक्शन

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 11 सितम्बर 2023, 12:42 अपराह्न

कृतिका मलिक बेटे जैद के जन्म के कुछ महीने बाद ही एक बार फिर प्रेगनेंट हो गई है। कृतिका ने हाल ही में खुद यह खबर अपने ब्लॉक में बताई है।

Armaan Malik Wife Pregnant: सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए मशहूर हुए अरमान मलिक की दोनों पत्नियों कृतिका मालिक और पायल मलिक ने हाल ही में अपने बच्चों को जन्म दिया था। इस दौरान पहली पत्नी पायल मलिक दो जुड़वा बच्चों आयान और तुबा मलिक की मां बनी थी। तो वहीं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया। कृतिका मलिक बेटे जैद के जन्म के कुछ महीने बाद ही एक बार फिर प्रेगनेंट हो गई है। कृतिका ने हाल ही में खुद यह खबर अपने ब्लॉक में बताई है।

फिर से प्रेग्नेंट है अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक(Armaan Malik Wife Pregnant)

हाल ही में कृतिका मलिक ने अपने ब्लॉग में अपनी प्रेगनेंसी की खबर अरमान मलिक और पूरे परिवार के साथ शेयर की है। वहीं इस दौरान पायल मलिक ने जिस अंदाज में रिएक्शन दिया है, उसने सभी का ध्यान खींच लिया है। दरअसल जैसे ही कृतिका मालिक अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताती है, पायल मलिक खुशी से झूमने लगते हैं। इस खुशखबरी पर रिएक्ट करते हुए पायल कहती है- एक और मेहमान आने वाला है… मैं संभाल लूंगी, टेंशन मत लो…। यह कहने के बाद पायल खुशी के मारे डांस करने लगती है।

ये भी पढ़ें- ‘जवान’ के डायरेक्टर ‘एटली’ है सांवले पर पत्नी दूध की तरह है उजली; दोनों ने की है लव मैरिज

जानकारी के मुताबिक कृतिका मलिक एक महीने से प्रेग्नेंट है और उनकी डिलीवरी अगले साल मई या जून महीने में पूरी हो सकती है। वही अरमान मलिक भी अपने पांचवें बच्चों के वेलकम को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिलहाल कृतिका मलिक ठीक है और अपने 5 महीने के बेटे के साथ अपनी अगली प्रेगनेंसी को काफी इंजॉय कर रही है।

ये भी पढ़ें- श्रीराम के बाद अब शिव रुप में नजर आयेंगे प्रभास, इस बार ‘सीता माता’ की बहन संग आयेंगे नजर!

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।