Armaan Malik Wife Payal Malik Hospitalised: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। पायल मालिक ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। वहीं बच्चों के जन्म के बाद पायल को लगातार परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जहां बच्चों के जन्म के बाद पहले पायल को निमोनिया हो गया था, तो वही अब उन्हें इंफेक्शन की भी शिकायत है जिसके चलते हाल ही में उनके मुंह से खून निकला है। पायल मलिक को जैसे ही खून की उल्टियां हुई उसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टर पायल की देखभाल कर रहे हैं।
क्या हुआ अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को?
अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पहली पत्नी की हालत के बारे में बताया है। दरअसल अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक अपने निजी जिंदगी को ब्लॉग के जरिए लोगों के साथ साझा करते हैं। ऐसे में अपने लेटेस्ट ब्लॉग में उन्होंने अपनी पत्नी पायल की हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि पायल को बीते कुछ दिनों से लगातार सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वहीं उन्हें खून की उल्टियां भी हुई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- चौथी बार पिता बनें अरमान मलिक, पहली बीवी ने एक साथ दो बच्चों को दिया जन्म
अपने इस ब्लॉग में अरमान मलिक ने यह भी बताया कि अस्पताल जाने के बाद पायल मलिक के कई जरूरी टेस्ट भी हुए। डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन भी किया और रिपोर्ट में पता चला कि उनके शरीर में कुछ परेशानियां है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल पायल मलिक डॉक्टरों की देखरेख में है। पायल की हालत बिगड़ने के बाद अरमान मलिक ने अपने हाल-फिलहाल के सभी कामों को परे रखते हुए पहले पत्नी की सेहत पर फोकस करने के बाद इसमें कहीं है।