Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिमन्यू को बेटे की बात से लगेगा झटका, बेटे के लिए अक्षरा लेगी बड़ा फैसला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त हंगामा मचने वाला है। अभिमन्यु और अक्षरा के बीच बेटे अबीर को लेकर कानूनी लड़ाई बड़ा ट्वीस्ट लाने वाली है। ऐसे में जहां सीरियल में इन दिनों अभिनव की गरीबी का हर कोई मजाक बना रहा है, तो वही अभिनव का बेटा अबीर भी अपने पिता की गरीबी को लेकर काफी कुछ कहता नजर आएगा। ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में गोयनका परिवार अबीर को लेने के लिए अभिनव और अक्षरा के पास पहुंच जाएगा और साथ ही उसे ले जाने की परमिशन भी मांगेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh_l0ve (@yrkkh.l0ve)

अभमिन्यु और मंजरी के साथ घर जायेगा अबीर 

ऐसे में अक्षरा उन्हें अबीर को ले जाने की इजाजत दे देगी। ऐसा इसलिए करती है क्योंकि अक्षरा एक पिता के तौर पर अभिमन्यु का हक नहीं छिनना चाहती और सही तरीके से कानूनी लड़ाई लड़ कर अपने बेटे को अपने पास रखना चाहती है। हालांकि इस दौरान वह परमिशन के साथ यह भी कह देगी कि 6:00 बजे तक उसका बेटा उसके पास घर वापस आ जाना चाहिए।

अबीर को देखते ही भड़क जायेगी आरोही

इसके बाद जब अभिमन्यु अबीर को लेकर अपने घर जाता है, तो मंजरी काफी खुश हो जाती है और अपने हाथों से हलवा बनाकर उसे खिलाती है। यह सब देख आरोही काफी परेशान हो जाती है। वह इस बात को लेकर चिंता में है कि अभी अबीर पूरी तरह से घर में आया भी नहीं है और अभी से अभिमन्यु और मंजरी सब कुछ भूल कर उसके पीछे लग गए हैं। जब वह घर में आ जाएगा तो क्या होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh_l0ve (@yrkkh.l0ve)

वहीं इस दौरान जब रुही अबीर को अपने घर में अभिमन्यु के साथ देखती है तो उसका गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। वह नाराज होकर वहां से चली जाती है, लेकिन इस दौरान अबीर आरोही से कहता है कि वह उसे समझाएं कि वह उससे गुस्सा ना हो।

उदयपुर में जैम का बिजनेस शुरु करेगी अक्षरा

वहीं दूसरी ओर अक्षरा अपने जैम के बिजनेस को अब उदयपुर में सेटल करने की प्लानिंग कर रही है, तो अक्षरा जैसे ही अपने इस्लाम के बारे में घरवालों को बताती है घरवाले उसका साथ देने के लिए राजी हो जाते हैं। वही शाम को जब अबीर अभिमन्यु के घर से वापस लौट कर आता है, तब वह अभिनव के साथ मिलकर अक्षरा को ड्राइविंग वाली कार दिखाते हैं, लेकिन इस वक्त अचानक अभिनव का हौसला अबीर की बात सुनकर टूट जाता है। अबीर अभिमन्यु के घर से लौटने के बाद उसके घर की तारीफ करता है। यह सब सुनकर अभिमन्यु काफी परेशान हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh_l0ve (@yrkkh.l0ve)

बेटे अबीर के लिए वकील बनेगी अक्षरा

वहीं सारे हंगामे के बीच अभिनव अक्षरा से वकालत की पढ़ाई से जुड़े एग्जाम देने की बात करता है। वह कहता है कि इस काम पर वह इस समय ज्यादा फोकस करें, क्योकि जैम काम बाद में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा सीरियल में अक्षरा भी यह सोचती हुई दिखाई देती है कि अभिमन्यु के पास एक स्ट्रांग लॉयर है। वह फाइनेंशली भी मजबूत है। ऐसे में वह आने वाले खर्च के बारे में सोचने को मजबूर हो जाती है, लेकिन इन सबके बीच में यह दोहराती नजर आती है कि कुछ भी हो जाए, लेकिन वह अपने बेटे को लेकर हार नहीं मानेगी। ऐसे में अक्षरा बेटे को पाने के लिए कौन सा तरीका अपनाती है… यह देखने के लिए आपको लेटेस्ट एपिसोड देखना होगाय़

Kavita Tiwari