Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी रैंकिंग में शामिल सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा चल रहा है। सीरियल की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है। वहीं अब सीरियल में अभिमन्यु का एक नया ही अवतार अक्षरा के सामने आएगा। दरअसल जैसे ही अभिमन्यु को यह पता चलेगा कि वह अबीर का असली पिता है, इसके बाद वह सिर्फ अक्षरा के साथ बहस ही नहीं करेगा, बल्कि साथ ही अबीर को रोकने के लिए हर चाल भी चलेगा।
अक्षरा पर भड़का अभिमन्यु
हाल ही में अबीर की सच्चाई अभिमन्यु के सामने आई है, जिसका पता चलने के साथ ही अभिमन्यु अक्षरा पर भड़क जाएगा और कहेगा तुम्हें पता था कि मेरा मेरे पिता के साथ रिश्ता कैसा था। मैं हमेशा से यह चाहता था कि मैं एक अच्छा पिता बनूं। फिर भी तुमने मेरे साथ ऐसा किया। सच क्यों नहीं बताया। तुमने मुझे और अबीर को पहली बार कसौली में जब देखा, तभी मन नहीं किया कि सच बता दूं… तुमने मुझसे मेरा हक छीना है। अगर किसी पत्थर ने भी मेरा दर्द देख लिया होता, तो वह बोल पड़ता… लेकिन तुम नहीं बोली… मेरी जिंदगी में पिता और बेटे का रिश्ता जीना लगता है लिखा ही नहीं है…। इसके बाद अभिमन्यु बिलख-बिलख कर रोने लगता है।
अभिमन्यु को इतना भड़कता देखने के बाद अक्षरा का दर्जा लग जाता है और वह अभिमन्यु को सुनाना शुरू कर देती है मैं कहती है अब तुम्हें सब पता ही चल गया है तुम्हें तुम्हें इस सच बता देती हूं लेकिन क्या तुम वह सब सुन पाओगे असल में तुम उसके पिता नहीं हो तुम सिर्फ उसके बायोलॉजिकल पिता हो लेकिन किसी रिश्ते के लिए एक खून का रिश्ता होना सिर्फ काफी नहीं होता एक लंबा सफर है जिसे तुम एक कदम भी नहीं चले इसके बाद अक्षरा नील की मौत का मुद्दा उठाकर अभिमन्यु को काफी खरी-खोटी सुनाती है और अभिमन्यु को बताती है कि उसने उसके साथ कैसा बर्ताव किया।
View this post on Instagram
अबीर के लिए अभिमन्यु चलेगा नई चाल
दोनों के बीच इस दौरान काफी लंबे समय तक बहस होती है। इसके बाद अक्षरा गुस्से में अभिमन्यु से अबीर की फाइल छीन लेती है। अक्षरा का बर्ताव देख अभिमन्यु और भड़क जाता है और कहता है कि- तुम मुझसे मेरे पिता होने का हक नहीं छीन सकती, जिसके बाद अक्षरा कहती है- मैं वही करूंगी जो मुझे सही लगता है। लेकिन इसके बाद अभिमन्यु यह ठान लेता है कि वह अबीर को अपने पास रोकने के लिए कोई भी तरीका अपनायेगा, लेकिन इस बार अपने बेटे को नहीं खोएगा। इसके लिए उसने उधेड़बुन करना भी शुरू कर दिया है। अब ऐसे में वह कौन सी नई चाल चलता है…। यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।