Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर हुआ अक्षरा-अभिनव से नाराज अब नहीं रहना साथ, बदल जायेगी पूरी कहानी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: टीआरपी की रेस में टॉप-3 में अपनी पकड़ बनाए हुए स्टार प्लस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्वीस्ट आने वाला है, जहां आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिनव से नाराज अबीर घर छोड़ने का फैसला कर लेगा। ऐसे में जहां बीते 2 हफ्ते से शो की कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के बीच बेटे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में चल रही लड़ाई के इर्द-गिर्द घूम रही है, तो वहीं अबीर अपने पापा अभिनव से नाराज हो गया है। अबीर का कहना है कि उसके साथ खेलने और समय बिताने के लिए किसी के पास टाइम नहीं है। सब अपने काम में बिजी हैं। इस बीच आरोही भी रुही के साथ घर छोड़ने का फैसला कर चुकी है। जहां अभिमन्यु उसे रोकता हुआ नजर आएगा।

अबीर और अभिनव में बढ़ने लगी है दूरियां

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी अबीर के इर्द-गिर्द घूम रही है। ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अबीर बार-बार अपनी मां अक्षरा से खेलने के लिए कहता है, लेकिन अक्षरा अपने कामों के कारण उसकी बात पर ध्यान नहीं देती है। ऐसे में अबीर अपनी मां का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए समान तोड़ देता है। इस दौरान जब अक्षरा वकील को फोन करती है, तभी अबीर के हाथ में उसकी कस्टडी के पेपर लग जाते हैं और वह उन्हें पढ़ने लगता है। तभी अभिनव भी वहां पहुंच जाता है और यह देखकर उसे डांट लगा देता है। अभिनव का गुस्सा देखकर अबीर डर जाता है और घर छोड़ने की बात करने लगता है।

अक्षरा और अभिनव अबीर से मांगी माफी

सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव के डाटने के बाद अबीर डर जाता है और बाद में गुस्से में चिल्ला कर कहता है कि उसने कुछ गलत नहीं किया। वह कहता है कि वह वापस कसौली जाना चाहता है। वह यह भी कह देता है कि आज कल उसके मम्मी पापा दोनों में से किसी के लिए उसके पास टाइम नहीं है। कोई भी उस पर ध्यान नहीं देता। यह सुनकर अक्षरा और अभिनव को भी गलती का एहसास होता है और वह दोनों अपने बेटे से माफी मांगते नजर आएंगे।

ऐसे में ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आप देखेंगे कि इन सारे हंगामे के बाद अभी से मिलने रूही और अभिमन्यु दोनों गोइयका हाउस आते हैं। इस दौरान पहले रूही अबीर से माफी मांगती है और इसके बाद दोनों अपनी लड़ाई को खत्म करते हैं। वही अभिमन्यु भी अबीर पर प्यार लुटाता है। इन सब के बाद अबीर कहता है कि मैं बड़ा होकर अपने डॉक मैंने जैसा बनना चाहता है। यह सुनकर अभिनव और अक्षरा मायूस हो जाते हैं।

Kavita Tiwari