Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: बेटे के लिए अभिमन्यू करेगा छोटी हरकत, अक्षरा के सामने अभिनव की गरीबी का उड़ायेगा मजाक

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 11 May 2023, 11:15 am

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहे स्टार प्लस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं। ऐसे में अक्षरा और अभिमन्यु के बीच अपने बेटे अबीर को पाने की जंग शुरू हो गई है। वही बेटे अबीर को पाने के लिए अभिमन्यु अब छोटी हरकतें करने पर उतर आया है। अक्षरा और अभिमन्यु की इस लड़ाई में अभिनव के अभिमान और इज्जत की धज्जियां उड़ रही है। अबीर की कस्टडी का मामला कोर्ट में पहुंच गया है। ऐसे में पहले विरल और गोयनका परिवार के बीच वकीलों का ट्रायल शुरू होगा। इस दौरान अभिनव के स्टेटस को लेकर काफी मजाक उड़ाया जाएगा, जिसके चलते अभिनव खामोश हो जाएगा।

ऐसे में अब अक्षरा अभिनव के अभिमान को बचाने के लिए क्या करती है, यह तो अपकमिंग एपिसोड नहीं पता चलेगा, लेकिन आइए हम आपको आज के एपिसोड की कहानी के बारे में बताते हैं।

बेटे की कस्टड़ी के लिए अक्षरा-अभिमन्यु में छिड़ी जंग

अबीर की कस्टडी पाने के लिए अभिमन्यु और अक्षरा अब एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं। ऐसे में जहां एक ओर अक्षरा के पाले में अभिनव है, तो वही अभिमन्यु अपने माता-पिता के साथ बेटे की कस्टडी का केस लड़ रहा है। दोनों के वकीलों के बीच अबीर को लेकर बहस बाजी आज के एपिसोड से शुरू हो जाएगी। इस दौरान अभिमन्यु के वकील अभिनव के अनाथ होने और उसके गरीब होने का मजाक उड़ाते भी नजर आएंगे। यह सब सुनने के बाद अभिनव को अपनी जिंदगी की नाकामियों का एहसास होगा और बुरी तरह टूट जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira_world (@lost.in.abhira)

वहीं अभिमन्यु वकीलों के बीच हुए इस ट्रायल की पूरी बातचीत अपनी कार में बैठे हुए आरोही के साथ सुनेगा। इसके बाद जैसे ही वह कोर्ट के ट्रायल खत्म होने के बाद वहां पहुंचेगा तो अक्षरा उसे सुनाना शुरू कर देगी। अक्षरा कहेगी कि बेटे की कस्टडी पाने के लिए तुम इस हद तक गिर सकते हो, मुझे यकीन नहीं था। अभिमन्यु भी इस बात से खफा नजर आएगा और अपने माता-पिता को अभिनव की गरीबी का मजाक बनाने से मना करने के लिए कहेगा, लेकिन मंजरी मां हर हाल में इस केस को जीतना चाहती है और अपने पोते की कस्टडी पाना चाहती है।

अक्षरा बनेगी अभिनव की हिम्मत

इसके बाद अक्षरा अपनी नानी यानी हिना खान का जिक्र करती हुई नजर आएगी और बताएगी कि कैसे उसे उसकी नानी अक्षरा का नाम दिया गया था। उसके नाना नैतिक और उन्हें जब अपना घर छोड़ना पड़ा था तो उन्होंने अपनी लाइफ को फिर से शुरू किया और बहुत मेहनत की। इस दौरान वह प्रेग्नेंट थी, जब वह इतने बड़े घर की बेटी थी, लेकिन फिर भी सब कुछ दुबारा से शुरु किया।

इसके बाद अक्षरा और अभिनव अपने संघर्ष के बारे में बताएंगे और साथ ही वह कहेंगे कि हम यह सब कर सकते हैं, तो आगे अपने बच्चे के लिए क्यों नहीं कर सकते। यह सुनकर अभिनव में थोड़ी हिम्मत आएगी और ऐसे में गोयंका परिवार अभिनय के लिए एक बड़ा फैसला लेता नजर आएगा। ऐसे में अभिनव गोयंका परिवार के इस फैसले को मानता है या नहीं… यह जानने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।