Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 May: सच सुनते ही अभीर को लगेगा झटका, अक्षरा-अभिनव को देगा छोड़!

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 27 मई 2023, 11:55 पूर्वाह्न

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचाने वाला है, जहां आप देखेंगे कि अब शो की कहानी काफी चौका देने वाले ट्वीस्ट के साथ नया टर्न लेने वाली है। दरअसल अक्षरा का किरदार निभा रही प्रणाली राठौर और अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हर्षद चोपड़ा के बीच एक बार फिर से जमकर फैमिली ड्रामा होगा। इस दौरान दोनों एक बार फिर बेटे अभीर के लिए एक दूसरे से लड़ते नजर आएंगे।

अक्षरा और अभिनव की बातें सुन लेगा अबीर

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभी सर्जरी के बाद बीमारी से लगभग को उभरने की कोशिश कर रहा है। अबीर की जीत पर अक्षरा और अभिनव उसे लेकर कसौली लौट गए हैं, लेकिन कसौली आने के बाद अभिमन्यु बेटे को लेकर तड़प उठा है। ऐसे में वह अक्षरा और अभिमन्यु से लड़ने कसौली पहुंच जाता है और उन्हें कहता है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, बिना मुझसे पूछे मेरे बेटे को कसौली लाने की। इस दौरान अभीर वहां आ जाता है और अपने माता-पिता यानी अक्षरा और अभिनव थी सारी बातें सुन लेता है।

पिता का सच सुनकर टूट जाएगा अभीर

अभिनव और अक्षरा के बीच की बातें सुनने के बाद अभीर को सारा सच पता चल जाएगा। दरअसल अक्षरा के लाख समझाने के बावजूद अभिनव बातों ही बातों में यह बात कह देता है कि वह अभीर का पिता नहीं है और यह बात अभीर सुन लेता है। हालांकि अभिनव और अक्षरा को अभी इस बात का पता नहीं है कि अभीर अब सारा सच जानता है। इस बात से अभीर को गहरी ठेस लगती है और वह रूम में बंद करके जोर-जोर से रोने लगता है। यह सब सुनकर उसे बहुत दुख होता है। वह सोचता है कि आखिर उससे इतना बड़ा सच क्यों छुपाया गया?

इतना ही नहीं अभीर खुद को कमरे में बंद कर अपने असली पापा के बारे में सोचना शुरू कर देता है। अभीर कहता है कि अगर यह मेरे असली पापा नहीं है, तो मेरे असली पापा कौन है…? अब अभीर यह भी जानना चाहता है कि आखिर अक्षरा और अभिनव ने उससे यह राज क्यों छुपा कर रखा? वह अब अपनी सच्चाई जानने की कोशिश करता है। ऐसे में अब शो में आप आगे अभीर को अपने पिता की तलाश करते देखेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि उसे अभिमन्यु और अपने रिश्ते का सच पता चलता है या नहीं।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।